Festival Special Trains: त्योहार के समय घर से दूर रहने वाले लोगों की सफर को सुविधाजनक और आसानी से ट्रेन में टिकट मिल जाए. इस सुविधा को मुहैया करवाने के लिए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रनों को संचालीत कर रही हैं.
Trending Photos
Festival Special Trains: त्योहार का सीजन आ गया है. नवरात्रि खत्म होते ही, कब दिपावली और महापर्व छठ आ जाएगा पता भी नहीं चलेगा. त्योहार में हजारों लोग अपने घर जाते हैं. खास कर दिवाली और महापर्व छठ में बाहर रह रहे लोग अपने सभी काम को छोड़ अपनी मातृभूमि और परिवार के पास जाते हैं. दिवाली और छठ में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का इंतजाम किया है. ताकि किसी भी यात्री को त्यौहार में घर जाने में ट्रेन की टिकट न मिलने की असुविधा न झेलनी पड़े. चलिए हम आपको त्योहार के सीजन में घर जाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा संचालित किए जाने वाली 3 स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताते हैं. साथ ही आपको इन ट्रेनों की टाइमिंग के बारे में भी बताते हैं.
ये भी पढ़ें: मेले में नाश्ता करने से परिवार के 6 लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार, अस्पताल में भर्ती
इसमें सबसे पहला फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है, गाड़ी संख्या- 09027: जो बाद्रां स्टेशन से प्रत्येक बुधवार दिनांक 02.10.2024, 09.10.2024, 16.10.2024, 23.10.2024, 30.10.2024, 06.11.2024, 13.11.2024, 20.11.2024 और 27.11.2024 को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या- 09028: मालदा टाउन स्टेशन से प्रत्येक शनिवार दिनांक 05.10.2024, 12.10.2024, 19.10.2024, 26.10.2024, 02.11.2024, 09.11.2024, 16.11.2024, 23,11,2024 और 30.11.2024 को चलेगी. इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी कोच- 02, जनरल कोच- 04 और स्लीपर कोच- 12 हैं.
दूसरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जो त्योहार के सीजन में भारतीय रेलवे द्वारा संचालित किया जा राह वो है, गाड़ी संख्या- 09421: साबरमती जंक्शन से प्रत्येक शनिवार दिनांक 05.10.2024, 12.10.2024, 19.10.2024, 26.10.2024, 02.11.2024, 09.11.2024, 16.11.2024, 23.11.2024 और 30.11.2024 को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या- 09422: सीतामढ़ी स्टेशन से प्रत्येक सोमवार दिनांक 06.10.2024, 13.10.2024, 20.10.2024, 27.10.2024, 04.11.2024, 11.11.2024, 18.11.2024, 25.11.2024 और 02.12.2024 को चलेगी. इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी कोच- 02, स्लीपर कोच-12 और जनरल कोच- 04 हैं.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में सियार का आतंक, कई लोगों को निशाना बना किया घायल, ग्रामीणों ने एक को मारा
तीसरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है गाड़ी संख्या- 09031: बांद्रा स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार दिनांक 03.10.2004, 10.10.20024, 17.10.2004, 24.10.2024, 31.10.2004, 07.11.2004, 14.11.2004, 21.11.2024 और 28.11.2004 को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या- 09032 गौरखपुर स्टेशन से प्रत्येक शनिवार दिनांक 05.10.2024, 12.10.2004, 19.10.2024, 26.10.2004, 02.11.2024, 09.11.2004, 16.11.20324, 23.11.2004 और 30.11.2004 को चलेगी. इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी कोच- 02, स्लीपर कोच-12 और जनरल कोच- 04 हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!