India vs Pakistan Asia Cup: इस टीम की कुंडली में आज विराजमान है सूर्य, टॉप फोर में इनका लहरेगा झंडा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1852522

India vs Pakistan Asia Cup: इस टीम की कुंडली में आज विराजमान है सूर्य, टॉप फोर में इनका लहरेगा झंडा

India vs Pakistan Asia Cup: ज्योतिष आचार्य मदन मोहन का कहना है कि आज बहुत ही सुंदर योग बन रहा है. ऐसे परस्पर योग और संयोग ऐसा बन रहा है कि भारत के खिलाड़ी अत्यधिक मेहनत और परिश्रम करते हुए तीसरे चरण में विजय प्राप्त कर लेंगे.

 

India vs Pakistan Asia Cup: इस टीम की कुंडली में आज विराजमान है सूर्य, टॉप फोर में इनका लहरेगा झंडा

India vs Pakistan Asia Cup: श्रीलंका के मैदान में भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK Asia Cup 2023) की भिड़ंत जारी है. टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी कर रही है. दोनों की टीम के खिलाड़ी अपने स्तर पर पूरी मेहनत करते दिख रहे हैं. इस महामुकाबले को लेकर पारा काफी हाई है और दोनों देशों के फैंस क्रेजी हो चुके हैं. सभी फैंस अपनी-अपनी टीमों का समर्थन कर रहे हैं. ज्योतिष आचार्य मदन मोहन की मानें तो भारत के खिलाड़ी अत्यधिक मेहनत और परिश्रम करते हुए तीसरे चरण में विजय प्राप्त कर लेंगे.

टीम इंडिया की मेहनत और परिश्रम दिलाएगी जीत :  ज्योतिष आचार्य मदन मोहन
आचार्य मदन मोहन का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच आज हो रहा है कौन इसमें विजय प्राप्त करेगा और कौन इस मैच को जीतने का हकदार बनता है सत्यता के रूप में देखा जाए दोनों पक्ष बड़े ही होनहार और मजबूत हैं. आज टीम इंडिया की जन्म कुंडली बनती है कि उसमें सूर्य का प्रबल होना सुनिश्चित है. आज बहुत ही सुंदर योग बन रहा है और वहीं पाकिस्तान की जन्म कुंडली बनती है उसमें गुरु बकरी अवस्था में विद्यमान है इससे यह अनुमान चलता है कि इस टीम के खिलाड़ी हैं, जो खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं उनकी बॉडी में अत्यधिक रूप से थकावट दिखाई देगा. पहली पारी की जो उपस्थिति रहेगी वह बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा. दोनों के बीच परस्पर योग बने हुए हैं ऐसा उपस्थित होगा कि अब पाकिस्तान जीत रहा है और कभी आपको मिनट में ही कुछ क्षणों में ही लगेगा भारत विजय प्राप्त कर चुका है. ऐसे परस्पर योग और संयोग का जो महत्वपूर्ण भूमिका बनता है उसमें भारत के खिलाड़ी अत्यधिक मेहनत और परिश्रम करते हुए तीसरे चरण में विजय प्राप्त कर लेंगे.

पहली पारी की शुरूआत टीम इंडिया ने बल्लेबाजी से की. शुरूआत में टीम इंडिया का अच्छा प्रदर्शन रहा, इधर पाकिस्तान के खिलाड़ी भी गेंदबाजी अच्छी कर रहे है. जीत और हार का निर्णय तो मैंच की आखिरी गेंद की करेगी. तभी तय होगा की किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी. आचार्य मदन मोहन का कहना है कि टीम इंडिया जीतेगी. अब देखना होगा की उनकी बात कितनी सही साबित होगी. 

Disclaimer : इस खबर को ज्योतिष आचार्य मदन मोहन के माध्यम से लिखा गया है. मदन मोहन जी का कहना है कि टीम इंडिया की जीत होगी. जी बिहार झारखंड की तरह से दावा नहीं किया गया है कि टीम इंडिया मैच जीतेगी या फिर पाकिस्तान की टीम जीतेगी. अब मैच के बाद ही तय होगा कौन जीतेगा.

ये भी पढ़िए-  September 2023 Rashi Parivartan: सितंबर में इन राशियों के ताज बनेंगे भगवान कुबेर, पलक झपकते ही हो जाएंगे मालामाल, चमकेगी किस्मत

 

Trending news