Independence Day 2022: बिहार के 26 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, 2 अफसरों को मिला प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, यहां देखें लिस्ट
Advertisement

Independence Day 2022: बिहार के 26 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, 2 अफसरों को मिला प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, यहां देखें लिस्ट

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस को 27 केंद्रीय पदक मिले है. इन 27 केंद्रीय पदक में दो विसिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक, सात गैलंट्री शौर्य पदक और 17 सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक शामिल है. 

Independence Day 2022: बिहार के 26 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, 2 अफसरों को मिला प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, यहां देखें लिस्ट

पटनाः Independence Day 2022:​ इस बार देश 15 अगस्त 2022 को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देशभर में 15 अगस्त की धूम मची हुई है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस को 27 केंद्रीय पदक मिले है. इन 27 केंद्रीय पदक में दो विसिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक, सात गैलंट्री शौर्य पदक और 17 सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक शामिल है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए बिहार कैडर के आइपीएस अफसर कुंदन कृष्णन और पंकज कुमार दाराद को भी राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया है. इस साल की तरह हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों की पुलिस को विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक देती है.   

इन सभी को मिला गैलेंट्री मेडल

सब इंस्पेक्टर 
- विकास कुमार 
- बैजनाथ कुमार
- संतोष कुमार सिंह 

जूनियर 
- कमांडो अंजन कुंअर 
- बिमलेश कुमार
- राजेश कुंअर 
- इंद्रदेव कुमार

बिहार की पुलिस को मिले 7 शौर्य पदक
- 2 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिये गए है. 
- 17 सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिए गए है.

इन सभी को मिले विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
- सुदेश यादव, इंस्पेक्टर, स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो 
- नैयर हसनैन खान, एडीजी, आर्थिक अपराध इकाई 

इन सभी को मिले सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक  
- व्यास प्रसाद, कांस्टेबल, रोहतास जिला पुलिस
- आदित्य कुमार अवस्थी, एसआइ, सीआइडी, पटना
- मो शुजाउद्दीन, एएलटीएफ इंचार्ज, मुजफ्फरपुर 
- सुदर्शन राय, एएसआइ, विशेष निगरानी इकाई
- घनश्याम सिंह, एएसआइ, एटीएस पटना
- काशीनाथ महतो, हवलदार
- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार
- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, एएसआइ, पुलिस मुख्यालय
- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार, पुलिस मुख्यालय
- मिथिलेश कुमार सिंह, कांस्टेबल, एससीआरबी, पटना
- बीएसएपी-14, दिलीप कुमार, एएसआइ, सीआइडी, पटना 
- मधुसूदन पासवान, एएसआइ, 
- तकनीकी सेल मुजफ्फरपुर 
- रोशन लाल महतो हवलदार, एटीएस पटना
- विजेश प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार, एटीएस, पटना 
- दीपक कुमार पोद्दार, कांस्टेबल, पुलिस लाइन, डेहरी  
- बसंत कुमार, कांस्टेबल, रोहतास जिला पुलिस
- रघुनाथ सिंह, कांस्टेबल, डीआइजी कार्यालय, बेतिया

यह भी पढ़े- Bihar News: पशुपति पारस की रालोजपा ने पार्टी में टूट के कयासों को किया खारिज, प्रिंस राज ने कही ये बात

Trending news