Patna News: बैठक में पटना को जलजमाव से बचाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए.
Trending Photos
Patna: राजधानी पटना को बरसात के दौरान जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए आज एक अहम बैठक की गई. यह वर्चुअल बैठक नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पटना को जलजमाव से बचाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. ये फैसले इस प्रकार हैं-
ये भी पढ़ें- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? अस्पताल में एंबुलेंस नहीं, पिता को इलाज के लिए ठेले पर ले गया बेटा
बता दें कि आज की बैठक में पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा और बुडको के आला अधिकारी भी मौजूद थे.
दरअसल, साल 2019 में राजधानी पटना में सितंबर के आखिरी दिनों में भारी बारिश हुई थी जिसके बाद यहां 10 दिनों तक जलजमाव के हालात रहे. इस वजह से नगर विकास विभाग की काफी किरकिरी भी हुई थी.