IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 2023 में नौकरी पाने का मौका, जानिए किन लोगों को मिलेगी यह नौकरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1910512

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 2023 में नौकरी पाने का मौका, जानिए किन लोगों को मिलेगी यह नौकरी

IB Recruitment 2023: इस भर्ती के अंतर्गत कुल 677 पद भरे जाएंगे. इनमें से 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट - मोटर ट्रांसपोर्ट के हैं और इसके अलावा 315 पद मल्टी-टास्किंग स्टाफ के हैं. साथ ही सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए.

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 2023 में नौकरी पाने का मौका, जानिए किन लोगों को मिलेगी यह नौकरी

Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 2023 में विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रण जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत 677 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), मोटर ट्रांसपोर्ट (Driver), और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) शामिल हैं. जिन लोगों को इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता है, वे 14 अक्टूबर 2023 के बाद आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2023 है. इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए आपको गृह मंत्रालय की वेबसाइट (mha.gov.in) पर जाना होगा.

बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत कुल 677 पद भरे जाएंगे. इनमें से 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट - मोटर ट्रांसपोर्ट के हैं और इसके अलावा 315 पद मल्टी-टास्किंग स्टाफ के हैं. साथ ही सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. एमटीएस पद के लिए भी वैसी ही योग्यता की आवश्यकता है. सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल है और एमटीएस पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है.

इन पदों पर चयन कई चरणों में होगा. पहले टियर-1 परीक्षा होगी, जो लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद टियर-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी. इसके बाद लोकल लैंग्वेज टेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए होगा. चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच भी शामिल होगी.

जनरल कैटेगरी के आवेदकों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला आवेदकों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा. सिक्योरिटी असिस्टेंट पद की सैलरी 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक होगी, जबकि एमटीएस पद की सैलरी 18000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक होगी.

ये भी पढ़िए-  Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में आखिर कौवे को ही क्यों कराया जाता है भोज, जानें महत्व और पितरों से जुड़ा संबंध?

 

Trending news