Trending Photos
Patna: Indian Railway: होली को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. लोग अपने-अपने घर जाने के लिए तैयार हैं. बढ़ती हुई भीड़ की वजह से लोगों को टिकट लेने में काफी ज्यादा समस्या हो रही है. इसी को लेकर रेलवे ने बिहार के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने होली पर और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल 2 एवं 5 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से दोपहर 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 05.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंचेगी. इसके बाद वो रात में 09.15 बजे समस्तीपुर पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 3 एवं 6 मार्च को समस्तीपुर से रात में 11.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी.
ये स्पेशल ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रुकेगी. बता दें कि होली के लिए अभी तक 16 ट्रेनों का ऐलान किया जा चुका है.
हावड़ा से रक्सौल के लिए होगा होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रेलवे ने हावड़ा से रक्सौल के लिए एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 4 मार्च को हावड़ा से रात्रि 11.00 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन रविवार को दोपहर 02.15 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 5 मार्च को रक्सौल से दोपहर 03.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.20 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी. ये ट्रेन बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी.