होली के त्यौहार को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है, जिस वजह से घर से दूर रहने वालों लोगों ने भी वापसी की तैयारी कर ली है. होली की वजह से टिकट को लेकर काफी ज्यादा मारामारी चल रही है.
Trending Photos
Patna: होली के त्यौहार को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है, जिस वजह से घर से दूर रहने वालों लोगों ने भी वापसी की तैयारी कर ली है. होली की वजह से टिकट को लेकर काफी ज्यादा मारामारी चल रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है
रेलवे के द्वारा चलाई जाएगी ये स्पेशल ट्रेन
04048/04047 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 6 एवं 8 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे चलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 7 एवं 9 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे चलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
04412/04411 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 2, 6 एवं 9 मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे चलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 3, 7 एवं 10 मार्च को सहरसा से 14.30 बजे चलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे चलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंच जाएगी. वापसी में 4, 8 एवं 11 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे चलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 3 एवं 10 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे चलकर अगले दिन 02.40 बजे बरौनी पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 4 एवं 11 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे चलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.
04064/04063 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे चलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 6 एवं 13 मार्च को जोगबनी से 01.20 बजे चलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
04070/04069 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 4, 7 एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 5, 8 एवं 12 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे चलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 2, 6 एवं 9 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे चलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 3, 7 एवं 10 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे चलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 4 एवं 6 मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे चलेगी और अगले दिन 16.00 बजे पटना पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में ये ट्रेन 5 एवं 7 मार्च को पटना से 17.45 बजे चलेगी और अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.
03317/03318 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 9 मार्च से 20 मार्च तक हर शनिवार, सोमवार एवं गुरूवार को धनबाद से 18.20 बजे चलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 10 मार्च से 21 मार्च तक हर रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे चलकर उसी दिन 21.30 बजे धनबाद पहुंच जाएगी.