Happy Independence Day 2022 Wishes: गूंज रहा है दुनिया में, हिंदुस्तान का नारा, चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं..
Trending Photos
पटनाः Happy Independence Day 2022 Wishes Quotes: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा हैं. जिसको लेकर देश भर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है. इस वजह से पूरे देश में हर्षो-उल्लास का माहौल है. कई लोग अपनी प्रोफाइल पर तिरंगा लगाकर देशभक्ति का इजहार कर रहें हैं, तो वहीं कुछ लोग किसी और तरीके से देश के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे है. देश की स्वतंत्रता के लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं दें सकते है.
1. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. गूंज रहा है दुनिया में,
हिंदुस्तान का नारा,
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4. ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
6. आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
7. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गये देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
जय हिन्द। जय भारत
9. दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है.
10. न सर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़े: कजरी तीज आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व