Bihar Business Connect 2024: अदानी समूह और सन पेट्रोकेमिकल्स के अलावा अब हल्दीराम ने भी पटना में प्लांट लगाने का ऐलान किया है. समूह का कहना है कि बिहार में प्लांट लगाने के लिए वह 300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.
Trending Photos
पटनाः डिब्बाबंद खाद्य उद्योग की प्रमुख कंपनी हल्दीराम स्नैक बिहार में 300 करोड़ रुपये के निवेश से एक उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी. कंपनी के एक अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी के उपाध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा, मिठाई, नमकीन, भुजिया, स्नैक्स और अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी ने बिहार सरकार के साथ 300 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
READ ALSO: 1.8 लाख करोड़ से बिहार में औद्योगिक क्रांति,अदानी-सन पेट्रोकेमिकल्स ने दिए प्रस्ताव
हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष संजय सिंघानिया ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के मौके पर कहा, हम बिहार में मिठाई, नमकीन और स्नैक्स के लिए एक उत्पादन संयंत्र स्थापित कर रहे हैं. हम 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. अग्रवाल परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी ने इस संयंत्र को स्थापित करने के लिए बिहटा के सिकंदरपुर में 12 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है.
उन्होंने कहा, यह संयंत्र 2027 के मध्य तक चालू हो जाएगा. हल्दीराम भारत की सबसे बड़ी डिब्बाबंद स्नैक एवं मिठाई कंपनी और रेस्तरां संचालक है.
READ ALSO: बिहारवासियों को मिलेगा रोजगार, अदाणी ग्रुप ने ₹27,900 करोड़ के निवेश का किया ऐलान
भाषा