Ganesh Visarjan Wishes: ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’, बप्पा गणपति के विसर्जन का समय आ गया है. बुद्धि और ऋद्धि-सिद्धि के दाता से अगले वर्ष फिर से आने की कामना की जाएगी.
Trending Photos
पटनाः Ganesh Visarjan Wishes: ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’, बप्पा गणपति के विसर्जन का समय आ गया है. बुद्धि और ऋद्धि-सिद्धि के दाता से अगले वर्ष फिर से आने की कामना की जाएगी. 9 सितंबर 2022 को अनंत चतुर्दशी पर ये महत्वपूर्ण उत्सव भी मनाया जाएगा. इस दिन ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से गौरी पुत्र गणेश को विदाई दी जाती है. शुभ मुहूर्त में गजानन को विधि पूर्वक जल में विसर्जित किया जाता है. गणेश जी को विसर्जित करते समय उनकी दिव्य आरती होती है और फिर उनको अबीर और गुलाल के साथ विदाई गीत गाते हुए विदा किया जाता है. मान्यता है कि बप्पा आपके सभी कष्टों को ले जाते हैं और घर में सुख- समृद्धि का वास होता है. इस खास मौके पर अपने परिजनों और दोस्तों को ये शुभ संदेश भेजें ताकि उन्हें बप्पा का आशीर्वाद मिल सके.
1. आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आख़िर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
हैप्पी गणेश विसर्जन
2. तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
हैप्पी गणेश विसर्जन
3. गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया.
विघ्नहर्ता आपके सभी संकटों को दूर करें
और आपको सुख-समृद्धि प्रदान करें.
हैप्पी गणेश विसर्जन
4. जमीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आप के लिए तरसे
हैप्पी गणेश विसर्जन
5. एक दो तीन चार,
गणपति जी की जय जयकार,
पांच छह सात आठ,
गणपति है सबके साथ
6. शिवजी के प्यारे, लड्डू खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे, श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा…
गणपति बप्पा मोरया…
7. बाय बाय फ्रेंड्स,
पापा आए हैं लेने,
अब अगले साल फिर मिलेंगे
हैप्पी गणेश विसर्जन
8. गणपति जी का स्वागत करो
खुशियों से अपनी झोली भरो
अगले बरस फिर आना
यह दुआ करके उन्हें विदा करो.
9. आए थे आप घर पर मेहमान बन के,
अब जा रहे हो घर सुनसान करके
गणपति बप्पा मोरया,
अगले बरस तू जल्दी आ
गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं
10. लड्डू मोदक खाने
फिर से आना अगले साल
धूमधाम से भेज रहे हैं
उड़ा उड़ा के रंग गुलाल
हैप्पी गणेश विसर्जन
यह भी पढ़े- Ganpati Visarjan: बप्पा की विदाई के लिए सबसे शुभ है ये मुहूर्त, जानिए विसर्जन का तरीका