Atiq Ahmed Son Encountered: योगी की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1650677

Atiq Ahmed Son Encountered: योगी की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया

UP के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल की हत्या के बाद बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटा असद अहमद का  STF ने एनकाउंटर कर दिया है. इसके अलावा शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है  STF ने झांसी में असद अहमद का एनकाउंटर किया है.   

 (फाइल फोटो)

Patna: UP के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल की हत्या के बाद बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटा असद अहमद का  STF ने एनकाउंटर कर दिया है. इसके अलावा शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है  STF ने झांसी में असद अहमद का एनकाउंटर किया है. पुलिस काफी समय से दोनों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने असद और गुलाम पर 5 लाख का नाम भी रखा था.  असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतत्व में झांसी में UPSTF टीम के साथ मुठभेड़ में दोनो मारे गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार असद और गुलाम के पास से पुलिस को विदेशी अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं. 

 
 

 
 
 

Trending news