ग्रामीणों ने वार्ड में जल्द से जल्द पानी व्यवस्था की मांग किया. वहीं इस संबंध में पीएचाईडी के एक्सकुटिव ने कहा कि इस सम्बंध में कारवाई की जा रही है. जबकि उन्होंने कहा कि जहां से भी पेयजलापूर्ति की शिकायत आ रही है वहां कारवाई हो रही है. लोगों को टैंकर से भी पानी दिया जा रहा है.
Trending Photos
शेखपुरा: शेखपुरा जिले में किसान पानी के लिए तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बारिश नहीं होने से जिले में जल स्तर का हाल बेहाल है. यहां लगातार जलस्तर नीचे जाने से लोगों को पानी मिलना भी मुहाल हो गया है. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह पाने के लिए हाहाकार है.
दरअसल शेखपुरा जिले में जून जुलाई माह में औसत से कम बारिश होने के कारण स्थिति बिगड़ रही है. जिले में जून माह में औसतन 165 मिलीलीटर के विरुद्ध मात्र 58 मिलीलीटर बारिश हुई. जबकि जुलाई माह में 260 मिलीलीटर बारिश के विरुद्ध महज 110 मिलीलीटर बारिश हुआ. जिसके कारण किसानों ने निजी नलकूप और बोरिंग से पटवन कर धान की रोपनी किया. जिसके कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया, नतीजा जिले में जलस्तर चेवाड़ा में 50 फूट तो अरियरी में 51फुट के साथ शेखपुरा शहरी क्षेत्र में 55 फुट के पास चला गया. जिसके कारण कई वार्डो में पेयजलापूर्ति सेवा ठप हो गया.
शेखपुरा सदर प्रखंड के कैथवा पंचायत के वर्मा गांव के वार्ड संख्या 12 के ग्रामीण पिछले 5 से छः माह से पानी की समस्या झेल रहे है जिसके बाद ग्रामीण पीएचाईडी कार्यालय पहुंच वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पानी नहीं मिलने की शिकायत पीएचाईडी एक्सकुटिव से किया. ग्रामीणों ने वार्ड में जल्द से जल्द पानी व्यवस्था की मांग किया. वहीं इस संबंध में पीएचाईडी के एक्सकुटिव ने कहा कि इस सम्बंध में कारवाई की जा रही है. जबकि उन्होंने कहा कि जहां से भी पेयजलापूर्ति की शिकायत आ रही है वहां कारवाई हो रही है. लोगों को टैंकर से भी पानी दिया जा रहा है.
पीएचाईडी के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि लगातर हो रहे धान की रोपनी के कारण कृषि कार्य में समरसेबुल मोटल चल रहा है जिसके कारण परेशानी बढ़ रही है. लगातर मिस्त्री गांव गांव घूम-घूम कर चापाकल में पाइप की संख्या को बढ़ा कर पानी की समस्या से लोगो को राहत दिए जाने का प्रयास कर रही है.
इनपुट- रोहित कुमार
ये भी पढ़िए - Plants For Bedroom: बेडरूम के लिए ये 8 अच्छे पौधे, रखेंगे एक दम फ्रेश