Trending Photos
दानापुर: बिहार के दानापुर के रूपसपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर राजधानी में घूम–घूमकर पॉश इलाकों में बंद फ्लैटों में चोरी करते थे. पुलिस ने इन चोरों के पास से भारी मात्रा में सोने के गहने और चांदी बरामद किया है.
चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भागने लगे अपराधी
दानापुर एसपी अभिनव धीमन ने चोरी के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि दो चोरों को चोरी के सोना और चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम दीपक कुमार और आदित्य कुमार है. जिसे पुलिस ने राष्ट्रीय गश्ती के दौरान खदेड़ कर पकड़ा और उनसे जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात को स्वीकार कर ली.
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा
इन दोनों शातिर चोरों ने पिछले दिनों कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. दानापुर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि रूपसपुर थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को हुई चोरी के मामले में पुलिस रात्रि को लगातार चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान थाना अध्यक्ष रामानुज राम और एसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान यह दोनों शातिर चोर पकड़े गए हैं.
अपराधियों के पास से भारी मात्रा में सोने के गहने और चांदी बरामद
वाहन चेकिंग के क्रम में खगौल की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आ रहे थे. जो पुलिस पार्टी को देखते हीं भागने का प्रयास करने लगे. जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. दोनों को मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों व्यक्तियों का नाम दीपक कुमार उर्फ पुटकी मेहदीगंज पटना और आदित्य कुमार लाला टोली खाजेकला पटना का बताया जाता है. इनके पास से सोने का आभूषण विभिन्न प्रकार के चांदी का आभूषण मोटरसाईकिल और नगद राशी बरामद किया गया है.
(रिपोर्ट- इश्तियाक खान)
ये भी पढ़ें- मेरे खिलाफ जो बोलना है बोलें, बिहार का जो विकास हुआ है उस पर भी हो बात- नीतीश कुमार