Daily Panchang 6 December 2022: जानिए मंगलवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त और विधि
Advertisement

Daily Panchang 6 December 2022: जानिए मंगलवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त और विधि

Daily Aaj Tuesday Ka Panchang 6 December: कल मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.

Daily Panchang 6 December 2022: जानिए मंगलवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त और विधि

पटना: Daily Aaj Tuesday Ka Panchang 6 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) या फिर सुंदरकांड (Sunderkand Path) का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं और संकटों को दूर कर देते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना हनुमान जी रूठ भी जाते है. कई लोग मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है. हनुमान जी के व्रत करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है.  

चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-  

आज का पंचांग आज विक्रम संवत 2019 मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि मंगलवार है. आज चतुर्दशी तिथि संपूर्ण दिन पर्यंत रहेगी. आज भरणी नक्षत्र सुबह 8:39 तक रहेगा तदुपरांत कृतिका नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय शिव योग रहेगा. आज दोपहर 3:03 तक चंद्रमा मेष राशि में चला मान रहेंगे तदुपरांत वृषभ राशि में आरंभ हो जाएंगे. आज अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11:57 से 12:40 तक रहेगा. गोधूलि बेला का समय 5:31 से 5:58 तक रहेगा तथा 2:56 से 4:15 सायं तक राहुकाल की स्थिति रहेगी. आज सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग आड़ल योग विडाल योग है.

आज का पंचांग 
आज विक्रम संवत 2019 
मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष 
चतुर्दशी तिथि मंगलवार 
आज चतुर्दशी तिथि संपूर्ण दिन पर्यंत रहेगी 
आज भरणी नक्षत्र सुबह 8:39 तक रहेगा 
तदुपरांत कृतिका नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
आज सूर्योदय के समय शिव योग रहेगा 
आज दोपहर 3:03 तक चंद्रमा मेष राशि में चला मान रहेंगे 
तदुपरांत वृषभ राशि में आरंभ हो जाएंगे 
आज अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11:57 से 12:40 तक रहेगा 
गोधूलि बेला का समय 5:31 से 5:58 तक रहेगा 
2:56 से 4:15 सायं तक राहुकाल की स्थिति रहेगी 
आज सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग आड़ल योग विडाल योग है.

यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 5 December: सोमवार के दिन तुला राशि वालें रहे सतर्क, जानिए कैसा बीतेगा दिन

Trending news