Daily Aaj Ka Panchang 10 November, Margashirsh Maas:आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल गुरुवार है, गुरुवार का दिन भगवान हरि विष्णु को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार भी है.
Trending Photos
पटना: Daily Aaj Ka Panchang 10 November, Margashirsh Maas: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल गुरुवार है, गुरुवार का दिन भगवान हरि विष्णु को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार भी है.
कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. भगवान गीता में कहते है- मासानां मार्गशीर्षोहम. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु को अपना आराध्य देव मानकर विधि-विधान से पूजा करने पर भक्त को कभी धन की कमी नहीं होती है. पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और जब मां लक्ष्मी एक बार प्रसन्न हो जाएं तो उस भक्त के घर परिवार में कभी धन की कमी नहीं होती है. साथ ही भक्त को धन, यश, सम्मान और वैभव की प्राप्ति होती है.
चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
आज का पंचांग 2079 मार्कशीट कृष्णा द्वितीय तिथि बृहस्पतिवार है आज द्वितीय तिथि शाम 6:32 तक रहेगी तदुपरांत तृतीया तिथि आरंभ हो जाएगी आज रोहिणी नक्षत्र का संयोग पूरे दिन रहेगा आज रोहिणी व्रत है परिघ योग आज सूर्योदय के समय आरंभ हो जाएगा आज विडाल योग भी है
आज का पंचांग
2079 मार्कशीट
कृष्णा द्वितीय तिथि
वार- बृहस्पतिवार
द्वितीय तिथि शाम 6:32 तक रहेगी
तदुपरांत तृतीया तिथि आरंभ
नक्षत्र- रोहिणी नक्षत्र का संयोग पूरे दिन रहेगा
व्रत- रोहिणी व्रत
योग- परिघ योग सूर्योदय के समय आरंभ हो जाएगा
आज विडाल योग भी है
आज का शुभ मुहूर्त -11:48 बजे से 12:32 बजे तक
राहु काल- 01:33 बजे से 02:55 बजे तक
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 10 November: कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार, मिथुन, कन्या की आर्थिक स्थिति रहेगी बेहतर