Trending Photos
Patna: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रामनवमी पर बिहारशरीफ और सासाराम सहित चार शहरों में उपद्रव करना उनकी साजिश थी, जिन्होंने रामभक्तों पर पत्थरों से हमला किया और विस्फोट कराये. मोदी ने साफ लहजे में यह साजिश उनकी थी, जो सासाराम में सम्राट अशोक के शिलालेख पर मजहबी कब्जा हटाने के खिलाफ थे और जो सम्राट अशोक की जयंती मनाने से भाजपा को रोकना चाहते थे.
CM नीतीश पर हमला
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कहना सही है कि माहौल खराब कराया गया, लेकिन लगे हाथ साजिश का आरोप उन्हीं राम भक्तों पर लगा रहे हैं, जिन पर हमले हुए, जिनके घर जले और जिस समुदाय के एक व्यक्ति की जान गई. मोदी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पहले ही तय कर रहे हैं कि दंगों की साजिश किन लोगों की है, तब राज्य सरकार की जांच का कोई मतलब नहीं.
उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार साम्प्रदायिकता से समझौता नहीं करते हैं तो उन्हें पूरे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए. मोदी ने कहा रामनवमी पर चाक-चौबंद सुरक्षा देने में जो सरकार फेल रही और वह खुद ही अपनी जांच करेगी और खुद ही पास घोषित कर देगी.
नीतीश कुमार ने कही थी ये बात
बीजेपी पर निशाना साधते हुए CM नीतीश ने कहा, 'ई लोग का आदत है, कितना दिन से ये लोग राजनीति में है, हम लोग कितना दिन से राजनीति में हैं. ये लोग कितने दिनों से हैं, कहां कुछ हो रहा है. श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व में जो पार्टी था, कितना बढ़िया से काम हो रहा था. आज कल ये कुछ काम कर रहे हैं क्या. ये लोग सबकुछ पर कब्जा कर लिए हैं, सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. जहां भी अच्छा काम होता है उसकी कोई चर्चा नहीं होती है.' बिहार में हिंसा को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि 'दो जगहों पर जो कुछ हुआ है, उस पर नजर है. पूरे बिहार पर नजर है. हम तो तत्काल मीटिंग किए हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'सभी अधिकारी लगे हुए हैं. हर एक घर में जांच की जा रही है. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा. यह सब(दंगा) जानबुझकर किया गया है... बिहारशरीफ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा... जांच चल रही है. 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं.'
(इनपुट भाषा के साथ)