जनता दरबार में लेट पहुंचे अधिकारी तो सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़क किया स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1511676

जनता दरबार में लेट पहुंचे अधिकारी तो सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़क किया स्वागत

सीएम नीतीश कुमार अन्य दिनों की तरह इस बार भी जनता दरबार में शामिल हुए. दरबार में सीएम अपने समय के अनुसार पहुंच गए, लेकिन कुछ बड़े अधिकारी समय पर नहीं पहुंच पाएं.

जनता दरबार में लेट पहुंचे अधिकारी तो सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़क किया स्वागत

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनने लिए जनता दरबार की शुरूआत की है. इस दरबार में सीएम लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख उसका समाधान कराने का काम करते है. नए साल से पहले सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. जनता दरबार में अधिकारी लेट पहुंचे तो सीएम ने हाथ जोड़कर सभी अधिकारियों का स्वागत किया.

सीएम हाथ जोड़कर बोले आपका स्वागत है सर
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अन्य दिनों की तरह इस बार भी जनता दरबार में शामिल हुए. दरबार में सीएम अपने समय के अनुसार पहुंच गए, लेकिन कुछ बड़े अधिकारी समय पर नहीं पहुंच पाएं. दरबार में जब अधिकारी पहुंचे तो सीएम ने लेट आए सभी अधिकारियों का हाथ जोड़कर स्वागत किया. सीएम बोले - आप आ गए और आपका स्वागत है. इधर अधिकारी ने जवाब दिया कि सर आ गए थे तो, इस पर सीएम बोले, कहां आ गए थे आप लोग तो गायब थे,आप सभी लेट काहे थे, जनता दरबार का समय सभी को बता है फिर भी आप सब लेटे हैं. इसके बाद सीएम ने तुरंत डीजीपी आरएस भट्टी को फोन लगाया.

सीएम ने जनता की सुनी परेशानियां
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की परेशानियां सुनी. मुजफ्फरपुर की एक फरियादी ने कहा कि मेरे बेटे की 2021 में हत्या हुई थी. बेटे की हत्या के बाद अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने नामजद के खिलाफ केस भी दर्ज किया था. लेकिन अभी तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है. इसके बाद सीएम ने बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी को फोन लगाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि देखिए ऐसा क्यों हो रहा है. बिहार में अपराध करने के बाद आरोपी क्यों नहीं पकड़े जा रहा है.

हर महीने लगता है जनता का दरबार
बता दें कि बिहार में जनता का दरबार हर महीने के दूसरे सोमवार को लगता है. इस दरबार की अध्यक्षता खुद सीएम नीतीश कुमार करते है. दरबार में सीएम राज्य के तमाम जिलों से आए लोगों की शिकायतें सुनते हैं और इसका निपटारा भी करते हैं. आखिरी बैठक में सीएम ने कुल 54 लोगों की शिकायतें सुनी थी और उसके तत्काल निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया था.

ये भी पढ़िए-  Election Commission Icon: मैथिली ठाकुर बनीं ECI की आइकॉन, मतदाताओं को करेंगी जागरूक

Trending news