Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा 80 के पार, 293 लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1490408

Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा 80 के पार, 293 लोगों को किया गिरफ्तार

Chhapra Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों का आंकड़ा 80 के पार पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा मौत सारण जिले में 75 लोगों की हुई है तो वहीं सिवान जिले में पांच और बेगूसराय में दो लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है. शनिवार को सात और लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गयी.

Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा 80 के पार, 293 लोगों को किया गिरफ्तार

सारण: Chhapra Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों का आंकड़ा 80 के पार पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा मौत सारण जिले में 75 लोगों की हुई है तो वहीं सिवान जिले में पांच और बेगूसराय में दो लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है. शनिवार को सात और लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गयी. इसके अलावा 11 लोग अब भी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं कई लोगों का पटना में भी इलाज जारी है. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक सिर्फ 38 लोगों की मौत की बात कही है.

293 लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि मंगलवार की रात से ही सारण के इसुआपुर, मशरक व अमनौर प्रखंड में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला शुरू हो गया था. राजधानी पटना से लेकर सारण तक प्रशासन शराब से हुई मौतों के बाद अलर्ट मोड में आ गया है. पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. 293 लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है, इसके बावजूद अभी भी जहरीली शराब की खेप दूसरे प्रखंडों में पहुंच चुकी है. जिले के मढ़ौरा, तरैया, परसा और बनियापुर में भी कुछ लोगों की मौत और कुछ के बीमार होने की सूचना आ रही है.

ये भी पढ़ें- बचपन से नेत्रहीन फिर भी सबकुछ देख लेते हैं छोटेलाल, जानिए कैसे जी रहे हैं सामान्य जीवन

धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

सारण जिले में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत और लोगों के बीमार पड़ने के बाद प्रशासन लगातार जहरीली शराब बेचने में संलिप्त धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में एसआइटी ने शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आठ धंधेबाजों को भी उसकी निशानदेही पर पकड़ा गया. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. ऑपरेशन क्लीन ड्राइ पूरे जिले में शुरू है. शनिवार को ही महा अभियान चलाकर 60 गिरफ्तारियां हुई हैं. वहीं, 1200 लीटर शराब भी जब्त हुई है.

Trending news