Bomb Threat: दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बम की खबर, तीन घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2497229

Bomb Threat: दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बम की खबर, तीन घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

Bomb Threat: दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की खबर मिलने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. 3 घंटे की जांच के बाद ट्रेन से गोंडा से रवाना किया गया.

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन

पटना: दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. ट्रेन में बम की सूचना तब मिली जब ट्रेन गोंडा में थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गोंडा समेत सिविल पुलिस के 2 एएसपी, 1 सीओ समेत नगर कोतवाली पुलिस ने ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ सर्च अभियान चलाया. इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी ट्रेन के सभी बोगियों में सर्च कर रहे है. फिलहाल अभी तक कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की सूचना अफवाह निकली. पूरी तरह से जांच करने के बाद 3 घंटे बाद गोंडा से नई दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में बम होने की सूचना दिल्ली कंट्रोल रूम को मिली थी जिसके बाद 3 घंटे की सर्च ऑपरेशन के बाद ट्रेन को गोंडा से दिल्ली किया गया रवाना. इस दौरान ट्रेन में बैठे एक-एक यात्री को बाहर करके एक-एक बोगी की जांच की गई. वहीं दिल्ली कंट्रोल रूम सूचना देने वाले व्यक्ति और उसके नंबर की जांच कर रहा.

ये भी पढ़ें- Mithilesh Thakur Honey Trap: हेमंत सोरेन के मंत्री हुए हनीट्रैप का शिकार,वीडियो कॉल रिसीव करते ही हो गया कांड

बताया जा रहा है कि ट्रेन में जब बम होने की खबर मिली तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. सभी भागे भागे गोंडा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के पास पहुंचे. वहीं बम होने की खबर अफवाह निकलने के बाद सभी की जान में जान आई. बता दें कि त्योहारों की सीजन में लगातार ट्रेन और फ्लाइट में बम विस्फोट की धमकी मिल रही है. ऐसे में रेलवे रेलवे प्रशासन काफी सावधानी बरत रही है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news