Bihar Weather Update: बिहार में तापमान पहुंचा 36°C के पार, जानें कैसा रहेगा आज का दिन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2157141

Bihar Weather Update: बिहार में तापमान पहुंचा 36°C के पार, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Bihar Weather Update: बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 15 मार्च आते-आते दिन का दिन का तापमान 35°C के पार जा चुका है. इसके अलावा कई जिलों में रात का तापमान भी 20°C दर्ज किया गया है. लोगों को फिर से तेज धूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

(फाइल फोटो)

Patna: Bihar Weather Update: बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 15 मार्च आते-आते दिन का दिन का तापमान 35°C के पार जा चुका है. इसके अलावा कई जिलों में रात का तापमान भी 20°C दर्ज किया गया है. लोगों को फिर से तेज धूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर में सड़के खाली हो रही हैं. 

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 दिनों में तापमान में कोई भी बदलाव नहीं होगा. इस दौरान राज्य का अधिकतम तापमान  32°C से 36°C के बीच रहेगा. जबकि रात का तापमान 16°C से 18°C के बीच रहेगा. 18 मार्च तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 

जानें कैसा रहेगा आज का दिन

मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से सतही पछुआ हवा चल रही है, जिस वजह से मौसम शुष्क और आसमान साफ है.  सतही पछुआ हवा की वजह से तेज धूप और आद्रता की मात्रा में कमी के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. सबसे ज्यादा तापमान  खगड़िया में दर्ज किया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 35.9°C दर्ज किया गया है. बाकि के जिलों का अधिकतम तापमान  32°C से 36°C के बीच दर्ज किया गया है. 18 मार्च तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि बीच में बादल छाए रह सकते हैं. 

19 और 20 मार्च तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कुछ जिलों में 19 मार्च और 20 मार्च को बारिश हो सकती है. 14 मार्च को सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज का रहा. यहां का तापमान 12.5°C रिकॉर्ड किया गया है. 

प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

बिहार में 14 मार्च को पटना में 33°C, गया में 34.1°C, भागलपुर में 33.7°C, पूर्णिया में 33.4°C, दरभंगा में 33°C, वैशाली में 35.4°C, वाल्मीकीनगर में 32.8°C, बांका में 34.7°C, डेहरी में 34.2, बक्सर में 35.4°C अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

Trending news