Bihar Today Weather Update: सावधान! बिहार में बढ़ने वाली है ठंड, आज इन जिलों में होगी बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2548787

Bihar Today Weather Update: सावधान! बिहार में बढ़ने वाली है ठंड, आज इन जिलों में होगी बारिश

Bihar Today Weather Update: बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में आज और कल बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बिहार का मौसम

पटना: दिसंबर का महीना जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है बिहार के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है. पहले हफ्ते में ही रात का तापमान 9°C से नीचे पहुंच गया है. वहीं सर्द पछुआ हवा के कारण दिन के तापमान में भी लगाचार गिरावट हो रही है. राज्य के 13 शहरों का न्यूनतम तापमान भी 10°C से कम रिकॉर्ड किया गया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने तो अब राज्य में अभ बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया है. बिहार के कई जिलों में आज और कल बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के पश्चिम में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है. इसके साथ ही उत्तर पूर्व असम के पास अभी भी एक चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है. इन संयुक्त प्रभाव से बिहार में आज और कल का मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. 8 दिसंबर यानी आज उत्तर पूर्व बिहार और दक्षिण बिहार के सभी जिलों के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौजूदा हालात की अगर बात करें तो दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन सुबह और शाम होते ही ठंड में बढ़ोतरी हो जाती है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सर्द पछुआ हवा से कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम बिगड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार को मोदी सरकार से बड़ा झटका! नहीं मिला एक भी नया केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालय

साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. इसी तरह, 09 दिसंबर को भी दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व बिहार और उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रात और दिन के तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिलेगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news