रेल डीएसपी सरोज कुमार चंचल ने बताया कि मनोज कुमार चलती ट्रेन से एक करोड़ रुपये के चोरी मामले में मंडल गिरोह का मुख्य सरगना है जो पटना सिटी का रहने वाला है.
Trending Photos
पटना : पटना रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से एक करोड़ रुपये के चोरी किए गए जेवरात मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने छह बदमाश समेत तीन सुनार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 18 लाख रुपये कैश, एक किलो से अधिक के चांदी और सोने के जेवरात को बरामद कर लिया गया है.
कार्रवाई पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
रेल डीएसपी सरोज कुमार चंचल ने बताया कि मनोज कुमार चलती ट्रेन से एक करोड़ रुपये के चोरी मामले में मंडल गिरोह का मुख्य सरगना है जो पटना सिटी का रहने वाला है. अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य पटना, कटिहार, इलाहाबाद, प्रयागराज, मथुरा, महाराष्ट्र से जेल जा चुके है. साथ ही उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों में के एसी बोगी में यात्रियों को टारगेट कर मौका देख सामान उड़ा ले रहे थे. 10 वर्ष पूर्व से अपराधी घटना को अंजाम देते आ रहे हैं और इसका मुख्य पेशा ही चोरी करना है चोरी करने के लिए देश के किसी भी ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
पुलिस ने सुनार से बरामद किए चोरी के जेवरात
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन से एक करोड़ रुपये के चोरी मामले में सोने और चांदी के जेवरात को बदमाश बाकरगंज इलाके में अगल-अलग तीन सुनार को बेचे गए थे. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर अन्य तीनों आरोपी सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने तीनों सुनार के पास से चोरी के सभी जेवरात को बदामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.