बिहार में नई सरकार के लिए 'जीजाजी' बने मुसीबत, BJP-RJD में छिड़ी जंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1310260

बिहार में नई सरकार के लिए 'जीजाजी' बने मुसीबत, BJP-RJD में छिड़ी जंग

तेजप्रताप यादव की एक विभागीय बैठक में उनके 'जीजाजी ' यानी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार बैठे दिखे, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

(फाइल फोटो)

पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से सत्तापक्ष और बीजेपी एक-दूसरे पर निशाना साधने से चूक नहीं रहे हैं. ताजा मामला, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर सामने आया है.

तेजप्रताप यादव की एक विभागीय बैठक में उनके 'जीजाजी ' यानी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार बैठे दिखे, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इधर, भाजपा ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है.

जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में शैलेश कुमार भी शामिल हुए. विपक्ष का आरोप है कि इससे पहले की विभागीय बैठक में भी शैलेश कुमार शामिल हुए थे.

इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश कुमार और राजद को आड़े हाथों लिया था, जिसपर अब आरजेडी हमलावर हो गई है. दरअसल, सुशील मोदी ने कहा, 'बड़े बेटे की सरकारी बैठक में दामाद और छोटे बेटे की बैठक में कार्यकर्ता ? क्या नीतीश जी अब सरकारी बैठकों में दामाद / कार्यकर्ता को बैठने की अनुमति मिल गयी है?'

अब इस पर राजद ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है. राजद ने कहा, 'एक हफ्ते पहले तक ये नितिन नवीन भाजपा कोटे से बिहार का पथ निर्माण मंत्री था. पत्नी सहित इसका पूरा परिवार मंत्री के चेंबर और विभाग में जाता था, अधिकारियों से मिलता था. सुशील मोदी क्या इस पर कुछ बोलेंगे या BJP विधायकों, मंत्रियों की ओर पोल खुलवाते रहेंगे? जल्दी बोलो,बहुत सबूत है?'

दूसरे ट्वीट में राजद ने किया, 'भाजपा विधायक का सजायाफ़्ता पति DM, SP और DM के साथ मीटिंग लेता है तो सुशील मोदी सवा लाख का प्रसाद बांटता है. अगर कहीं नैतिकता बची है (वैसी है नहीं) तो छुछील मोदी इस पर भी प्रवचन दें.'

तीसरे ट्वीट में कहा, 'केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बेटा अर्जित शाश्वत उनके साथ मीटिंग में मौजूद रहता है. क्या सुशील मोदी उस पर कुछ बोलेंगे? सत्ता जाने से बौखलाए और अपनी ही पार्टी में दूर फेंक दिए गए बेचारे  सुशील मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्हें त्वरित इलाज की सख्त जरूरत है.'

दरअसल, राज्य में नई सरकार बनने के बाद से राजद-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज है. 

Trending news