तेजप्रताप यादव की एक विभागीय बैठक में उनके 'जीजाजी ' यानी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार बैठे दिखे, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Trending Photos
पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से सत्तापक्ष और बीजेपी एक-दूसरे पर निशाना साधने से चूक नहीं रहे हैं. ताजा मामला, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर सामने आया है.
तेजप्रताप यादव की एक विभागीय बैठक में उनके 'जीजाजी ' यानी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार बैठे दिखे, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इधर, भाजपा ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है.
जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में शैलेश कुमार भी शामिल हुए. विपक्ष का आरोप है कि इससे पहले की विभागीय बैठक में भी शैलेश कुमार शामिल हुए थे.
इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश कुमार और राजद को आड़े हाथों लिया था, जिसपर अब आरजेडी हमलावर हो गई है. दरअसल, सुशील मोदी ने कहा, 'बड़े बेटे की सरकारी बैठक में दामाद और छोटे बेटे की बैठक में कार्यकर्ता ? क्या नीतीश जी अब सरकारी बैठकों में दामाद / कार्यकर्ता को बैठने की अनुमति मिल गयी है?'
बड़े बेटे की सरकारी बैठक में दामाद और छोटे बेटे की बैठक में कार्यकर्ता ? क्या नीतीश जी अब सरकारी बैठकों में दामाद / कार्यकर्ता को बैठने की अनुमति मिल गयी है ? pic.twitter.com/vofI6jT3aR
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 19, 2022
अब इस पर राजद ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है. राजद ने कहा, 'एक हफ्ते पहले तक ये नितिन नवीन भाजपा कोटे से बिहार का पथ निर्माण मंत्री था. पत्नी सहित इसका पूरा परिवार मंत्री के चेंबर और विभाग में जाता था, अधिकारियों से मिलता था. सुशील मोदी क्या इस पर कुछ बोलेंगे या BJP विधायकों, मंत्रियों की ओर पोल खुलवाते रहेंगे? जल्दी बोलो,बहुत सबूत है?'
एक हफ़्ते पहले तक ये नितिन नवीन भाजपा कोटे से बिहार का पथ निर्माण मंत्री था। पत्नी सहित इसका पूरा परिवार मंत्री के चेम्बर और विभाग में जाता था, अधिकारियों से मिलता था। @SushilModi क्या इस पर कुछ बोलेंगे या BJP विधायकों, मंत्रियों की ओर पोल खुलवाते रहेंगे? जल्दी बोलो,बहुत सबूत है? pic.twitter.com/oMOMHfUVbi
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 19, 2022
दूसरे ट्वीट में राजद ने किया, 'भाजपा विधायक का सजायाफ़्ता पति DM, SP और DM के साथ मीटिंग लेता है तो सुशील मोदी सवा लाख का प्रसाद बांटता है. अगर कहीं नैतिकता बची है (वैसी है नहीं) तो छुछील मोदी इस पर भी प्रवचन दें.'
भाजपा विधायक का सजायाफ़्ता पति DM, SP और DM के साथ मीटिंग लेता है तो @SushilModi सवा लाख का प्रसाद बाँटता है।
अगर कहीं नैतिकता बची है (वैसी है नहीं) तो छुछील मोदी इस पर भी प्रवचन दें। https://t.co/Fxv5MccS4B
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 19, 2022
तीसरे ट्वीट में कहा, 'केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बेटा अर्जित शाश्वत उनके साथ मीटिंग में मौजूद रहता है. क्या सुशील मोदी उस पर कुछ बोलेंगे? सत्ता जाने से बौखलाए और अपनी ही पार्टी में दूर फेंक दिए गए बेचारे सुशील मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्हें त्वरित इलाज की सख्त जरूरत है.'
केंद्रीय मंत्री श्री @AshwiniKChoubey का बेटा अर्जित शाश्वत उनके साथ मीटिंग में मौजूद रहता है। क्या सुशील मोदी उस पर कुछ बोलेंगे?
सत्ता जाने से बौखलाए और अपनी ही पार्टी में दूर फेंक दिए गए बेचारे @SushilModi का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें त्वरित इलाज की सख़्त ज़रूरत है। pic.twitter.com/KZdlIrd93b
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 19, 2022
दरअसल, राज्य में नई सरकार बनने के बाद से राजद-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज है.