2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, नड्डा करेंगे बिहार इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1250651

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, नड्डा करेंगे बिहार इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक

संजय जायसवाल ने कहा, 'हम प्रत्येक कार्यकर्ता, विभिन्न विंग के अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और राज्य के अन्य अधिकारियों के लिए 14, 15 और 16 जुलाई को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे.'

बिहार बीजेपी के नेताओं से संवाद करेंगे जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पटना में पार्टी के बिहार विंग के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार देर रात नड्डा के दौरे की योजना बनाने और तैयारियों की रिपोर्ट लेने के लिए एक बैठक की.

तीन दिन होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
संजय जायसवाल ने कहा, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक जिलाध्यक्षों और अन्य अधिकारियों के अलावा संगठन के हर विंग के प्रभारी के साथ होगी.' जायसवाल ने कहा, 'हम प्रत्येक कार्यकर्ता, विभिन्न विंग के अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और राज्य के अन्य अधिकारियों के लिए 14, 15 और 16 जुलाई को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे. हम उस कार्यक्रम में 300 नेताओं के भाग लेने की उम्मीद कर रहे हैं.'

सप्तऋषि' और 'पन्ना प्रमुख' से होगा संवाद
जायसवाल ने आगे कहा, 'नेता आगे 'सप्तऋषि' और 'पन्ना प्रमुख' जैसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा. तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे 31 जुलाई को नड्डा के दौरे के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.'

2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी
बता दें कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटी है. इसी क्रम में राज्य में तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का दौरा जारी है. पार्टी 2024 को लेकर अपनी से बिहार में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटी है.

इसी महीने में आएंगे पीएम मोदी
इस महीने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिहार दौरा प्रस्तावित है. 2024 के चुनाव को लेकर इसे काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान भी बीते दो महीने में बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने संगठन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें-Lalu Yadav: जानें विरोध के बावजूद लालू यादव कैसे बने बिहार के मुख्यमंत्री

(आईएएनएस)

Trending news