बिहार: पटना ने कोरोना वैक्सीनेशन में बनाया रिकॉर्ड, राष्ट्रीय स्तर पर मिला 10वां स्थान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar969578

बिहार: पटना ने कोरोना वैक्सीनेशन में बनाया रिकॉर्ड, राष्ट्रीय स्तर पर मिला 10वां स्थान

Bihar News: राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान में पटना को 10वां स्थान मिला है. शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर जारी सूची में पहले स्थान पर मुंबई है. जबकि, मंगलूर और पुणे को पीछे छोड़ पटना 10वें स्थान पर आ गया है.

कोरोना वैक्सीन (फाइल फोटो)

Patna: देशभर में कोरोना टीकाकरण (Coronavirus) को लेकर जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है. हर शहर से लेकर गांव तक वैक्सीनेशन (Corna vaccine) का काम हो रहा है और अब इसे लेकर रैंकिंग भी जारी की जा रही है कि कौन सा शहर किस पायदान पर है. 

इस रैंकिंग में पटना ने कमाल कर दिखाया है. राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान में पटना को 10वां स्थान मिला है. शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर जारी सूची में पहले स्थान पर मुंबई है. जबकि, मंगलूर और पुणे को पीछे छोड़ पटना 10वें स्थान पर आ गया है. मुंबई 86,28,757 वैक्सीन लगा है. 

मंगलूर -83,26,267 लोगों को वैक्सीन. पुणे-71,11,246 लोगों को टीका. कोलकाता-52,88,244 लोगों को टीका, चेन्नई- 45,01,791 लोगों को टीका, लगा, अहमदाबाद में 44,18,468 लोगों को टीका लगा, ठाणे में 41,76,939, 24 लोगों को टीका लगा, परगना में 36,19,551 लोगों को टीका लगा.

हैदराबाद में 35,38,561 और 10वें नंबर पर पटना मौजूद है. पटना में 35,09,731 लोगों का टीकाकरण हुआ है. पहले और दूसरे दोनों डोज में बिहार के अन्य जिलों कि तुलना में पटना जिला नंबर वन बना है. पहला डोज पटना  59.7% लोगों को दिया गया, भागलपुर  में पहला डोज 43.7% लोगों को दिया गया. 

पूर्णियां में 40.9% लोगों को पहला डोज,  शिवहर 40.2% लोगों को पहला डोज, नालंदा 39.5% लोगों को पहला डोज लगा . दूसरे डोज में पटना 21%, शिवहर 9.1%,नालंदा 8.8%,पूर्णिया 8.5%, भागलपुर 8.5% हुआ टीकाकरण. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसके लिए अधिकारियों, कर्मियों और जिलावासियों को हार्दिक बधाई दी है.

 (इनपुट- मुकुंद कुमार भारती/ न्यूज डेस्क )

Trending news