Aaj Friday Ka Panchang 6 January 2023: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है.
Trending Photos
पटना: Aaj Friday Ka Panchang 6 January 2023: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है. ज्योतिषियों के अनुसार अगर शुक्रवार के दिन घर की महिलाएं पूजा करती हैं तो यह शुभ होता है. पूजा करने के बाद से धन-धान्य से भरपूर होता है. साथ ही शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक भी माना जाता है. शुक्रवार के दिन कई लोग मां संतोषी को प्रसन्न करने के लिए उनके व्रत भी करती है.
चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
विक्रम संवत 2079 पौष शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार है. आज पूर्णिमा तिथि पूरे दिन पर्यंत रहेगी. आज आद्रा नक्षत्र का योग रहेगा जो मध्य रात्रि 12:14 बजे तक है. उसके पश्चात पुनर्वसु नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज प्रातः 8:11 बजे तक ब्रह्म योग की स्थिति रहेगी, उसके पश्चात इंद्र योग आरंभ हो जाएगा. आज चंद्रमा मिथुन राशि में चलायमान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:23 बजे से 12:15 तक रहेगा. आज विजय मुहूर्त दोपहर 2:29 बजे से 3:12 बजे तक है. आज राहुकाल प्रातः 11:25 बजे से 12:44 बजे तक रहेगा. आज भद्रा प्रातः 7:27 बजे से 3:24 बजे तक रहेगी. आज शाकंभरी पूर्णिमा अरुद्र दर्शन पौष पूर्णिमा है.
आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079
पौष शुक्ल पूर्णिमा
वार- शुक्रवार
पूर्णिमा तिथि पूरे दिन पर्यंत रहेगी
नक्षत्र- आद्रा नक्षत्र का योग रहेगा जो मध्य रात्रि 12:14 तक है
उसके पश्चात पुनर्वसु नक्षत्र आरंभ हो जाएगा
योग- ब्रह्म योग
प्रातः 8:11 बजे तक ब्रह्म योग की स्थिति रहेगी
उसके पश्चात इंद्र योग आरंभ हो जाएगा
चंद्रमा मिथुन राशि में चलायमान रहेंगे
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:23 से 12:15 तक रहेगा
विजय मुहूर्त दोपहर 2:29 से 3:12 तक है
राहुकाल प्रातः 11:25 से 12:44 तक रहेगा
भद्रा प्रातः 7:27 से 3:24 तक रहेगी
शाकंभरी पूर्णिमा अरुद्र दर्शन पौष पूर्णिमा है
यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023 Daan: मकर संक्रांति पर करें इन वस्तुओं का दान, कभी नहीं होगी धन की कमी