Aaj Ka Panchang 28 December: पंचांग में जानिए मंगलवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र
Advertisement

Aaj Ka Panchang 28 December: पंचांग में जानिए मंगलवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र

Aaj Wednesday Ka Panchang 28 December: आज विक्रम संवत 2079 पौष शुक्ल षष्ठी बुधवार है. षष्ठी तिथि सायं 8:44 तक रहेगी, तदुपरांत सप्तमी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज शतभिषा नक्षत्र दोपहर 12:46 तक रहेगा, इसके पश्चात पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. 

Aaj Ka Panchang 28 December: पंचांग में जानिए मंगलवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र

पटना: Aaj Wednesday Ka Panchang 28 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान गणपति को समर्पित है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा की जाती है. बुधवार के दिन भगवान गणपति को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करनी चाहिए. भगवान गणपति को इस दिन लड्डू या मोदक का भोग लगाना चाहिए.ऐसी मान्यता है कि गणपति जी विघ्नहर्ता हैं और अपने भक्तों के जीवन परेशानी और संकटों को दूर कर देते हैं.विघ्नहर्ता रिद्धि-सिद्धि के भी दाता हैं ऐसे में उनकी पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.आज प्रदोष व्रत भी है ऐसे में भगवान शंकर की अराधना और पूजा के साथ व्रत के लिए यह दिन सर्वोत्तम है. 

चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

आज विक्रम संवत 2079 पौष शुक्ल षष्ठी बुधवार है. षष्ठी तिथि सायं 8:44 तक रहेगी, तदुपरांत सप्तमी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज शतभिषा नक्षत्र दोपहर 12:46 तक रहेगा, इसके पश्चात पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सिद्धि योग की स्थिति दोपहर 2.21 तक है, उसके पश्चात व्यतिपात जाएगा. आज चंद्रमा कुंभ राशि में चलायमान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त का अभाव रहेगा. वहीं विजय मुहूर्त दोपहर  2:13 से 2:55 तक रहेगा. गोधूलि वेला का समय शाम 5:40 से 6:07 बजे तक है और राहुकाल मध्यान्ह में 12:28 से 1:45 तक रहेगा. आज स्कंद षष्ठी पंचक रवि योग है.

आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079 
पौष शुक्ल 
षष्ठी 
वार-बुधवार 
तिथि- षष्ठी तिथि सायं 8:44 तक रहेगी 
तदुपरांत सप्तमी तिथि आरंभ हो जाएगी 
नक्षत्र-शतभिषा नक्षत्र दोपहर 12:46 तक रहेगा 
उसके पश्चात पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
योग- सिद्धि योग की स्थिति दोपहर 2.21 तक है 
उसके पश्चात व्यतिपात जाएगा 
चंद्रमा कुंभ राशि में चलायमान रहेंगे 
अभिजीत मुहूर्त का अभाव रहेगा 
विजय मुहूर्त दोपहर  2:13 से 2:55 तक रहेगा 
गोधूलि वेला का समय शाम 5:40 से 6:07 बजे तक  
राहु काल मध्यान्ह में 12:28 से 1:45 तक रहेगा 
स्कंद षष्ठी पंचक रवि योग है

यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 28 December: बुधवार के दिन कन्या और मेष को नौकरी में होगी तरक्की, जानें अपना राशिफल

Trending news