Palamu Road Accident: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और स्कूटी को रौंदते हुए अलाव ताप रहे लोगों को भी रौंद दिया. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Palamu Road Accident: झारखंड के पलामू जिले में एक तेज रफ्तार कार ने मौत का तांडव मचाया. तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जपला-मोहम्मदगंज मुख्य पथ के सबनवां गांव के पास सड़क किनारे कुछ ग्रामीण अलाव ताप रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित कार सभी को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी. अलाव ताप रहे दो युवक 20 वर्षीय अरशद खान एवं 21 वर्षीय आसिफ खान की मौत हो गई.जबकि दो अन्य जहांगीर खान व हसनैन खान गंभीर रूप से घायल है. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है.
वहीं कार का ड्राइवर फरार हो गया. गाड़ी में बैठे व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. नाराज ग्रामीणों ने कई घंटों तक जपला-मोहम्मदगंज पथ को जाम रखा. बताया जाता है कि अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और स्कूटी को रौंदते हुए अलाव ताप रहे लोगों को भी रौंद दिया. उधर बिहार के सिवान जिले में एक अनियंत्रित कार ने एक अंडे की दुकान में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दुकानदार बाल-बाल बचा. जानकारी के मुताबिक, कार चालक पुलिसवाला है. इस हादसे में वह घायल हो गया है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में महिला की हत्या, करती थी देह व्यापार का धंधा
कार चला रहा पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है. फिलहाल उसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद महादेवा थाना की पुलिस ने पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. घटना महादेवा थाना क्षेत्र के थाना के बगल की है. घायल पुलिसकर्मी पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर निवासी प्रमोद तिवारी है, जो की बसंतपुर थाना में तैनात था. हाल ही में एसपी ने उसे कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!