Bihar News: जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद, युवक पर किया जानलेवा हमला, गर्दन-कमर पर किया वार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2522488

Bihar News: जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद, युवक पर किया जानलेवा हमला, गर्दन-कमर पर किया वार

Nawada News: नवादा में नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. उसके गर्दन और कमर पर वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Bihar News: जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद, युवक पर किया जानलेवा हमला, गर्दन-कमर पर किया वार

नवादा: Nawada News: बिहार के नवादा में नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. उसके गर्दन और कमर पर वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान मिर्जापुर के जागेश्वर यादव के पुत्र रौशन कुमार उर्फ बिल्ला के रूप में की गई है. 

बताया जाता है कि वह अपने दोस्त के साथ मिर्जापुर के कृष्णा गार्डन के मैदान में बैठा था. अचानक दो की संख्या में आए बदमाशों ने सबसे पहले सीधे गर्दन पर वार कर दिया. इसके बाद कमर पर भी वार किया गया. जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. यह देख स्थानीय लोगों ने हल्ला किया तो दोनों हमलावर वहां से भाग गए. इसके बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी बिल्ला एक महीना पहले ही जेल से बाहर आया है. 

यह भी पढ़ें- Mahabodhi Temple: महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में बिना किसी अनुमति के लगाया गया एसी, सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़

पूर्व में हथियार व डकैती के मामले में पुलिस ने नगर थाना पकड़ कर जेल भेजा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस पूरी तरह जांच कर रही है. जख्मी के द्वारा बताया गया है कि मिर्जापुर मोहल्ले के अर्जुन चौधरी का पुत्र गुड्डू चौधरी और सुनील चौधरी द्वारा मेरे शरीर पर वार किया गया है और मेरी हत्या करने की कोशिश दोनों ने की है. 

बताया जाता है कि जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था और विवाद में युवक के शरीर पर वार किया गया है. जहां गर्दन और कमर पर पसली से वार किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और निरंजन सिंह पहुंचकर पूरे मामला की जांच शुरू कर दी हैं. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इनपुट- यशवंत सिन्हा, नवादा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news