Women Asian Hockey Championship: फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगे भारत-चाइना, राजगीर बना खेल का केंद्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2522663

Women Asian Hockey Championship: फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगे भारत-चाइना, राजगीर बना खेल का केंद्र

Women Asian Hockey Championship 2024: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण ने बताया कि इस आयोजन से लोगों में खेल के प्रति नई ऊर्जा आ गई है. उन्होंने कहा कि पहले बिहार के खिलाड़ी दूसरे राज्यों के लिए खेलते थे, लेकिन अब वे अपने राज्य के लिए खेल रहे हैं.

Women Asian Hockey Championship: फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगे भारत-चाइना, राजगीर बना खेल का केंद्र

नालंदा: बिहार के राजगीर स्टेडियम में आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, जहां विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम फाइनल में चाइना से भिड़ेगी और इस मैच को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. स्टेडियम के बाहर सुबह से ही दर्शकों की लंबी कतारें लगी हैं. लोग टीम इंडिया को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में जुटे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से आए दर्शकों का कहना है कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है, और फाइनल में भारत की जीत निश्चित है.

खेल को मिला बड़ा मंच: रविंद्र संकरण
राजगीर में यह ट्रॉफी आयोजित होना बिहार के खेल इतिहास के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण ने बताया कि इस आयोजन ने खेल के प्रति लोगों में नया जोश भर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले बिहार के खिलाड़ी दूसरे राज्यों के लिए खेलते थे, लेकिन अब वे अपने राज्य के लिए खेल रहे हैं. खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ा है, और राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पढ़ाई के साथ डिग्री हासिल करने की भी सुविधा होगी.

राज्य में खेल और उत्साह का माहौल 
महानिदेशक ने यह भी बताया कि इंडियन महिला हॉकी टीम के कोच ने आयोजन और स्टेडियम की प्रशंसा की है. राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए तैयार है, जो बिहार को खेल जगत में नई पहचान देगा. फाइनल मैच के लिए सभी की निगाहें भारतीय टीम पर टिकी हैं. दर्शकों की आवाज में जोश और जीत का विश्वास साफ झलक रहा है. पूरे राज्य में खेल और उत्साह का माहौल बना हुआ है.

इनपुट- निषाद कुमार

ये भी पढ़िए- पीएम किसान योजना में आपका नहीं जुड़ा है नाम? तो जल्द करें आवेदन और पाएं 2,000 रुपये

Trending news