Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम किया है. उसी का उदाहरण यह राजगीर पुलिस अकादमी है. जहां सफल फैकल्टी को ट्रेनिंग दिया जाता है.
Trending Photos
नालंदा: Bihar News: बिहार के नालंदा के राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी को केंद्र सरकार द्वारा पूर्वी भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए पुरस्कृत किया गया है. साल 2010 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस अकादमी की नींव रखी थी और साल 2018 में बिहार पुलिस अकादमी बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम किया है. उसी का उदाहरण यह राजगीर पुलिस अकादमी है. जहां सफल फैकल्टी को ट्रेनिंग दिया जाता है. बिहार पुलिस अकादमी बिहार राज्य में बिहार पुलिस सेवा अधिकारियों और बिहार पुलिस के प्रशिक्षण के लिए सिविल सेवा संस्थान है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे: शांभवी चौधरी
अकादमी का नया परिसर राजगीर में स्थित है. अकादमी बिहार राज्य में बिहार पुलिस सेवा अधिकारियों और बिहार पुलिस के लिए राज्य सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान है. इस अकादमी के लिए मोरा गांव के 139 एकड़ में बिहार पुलिस अकादमी फैली हुई है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 अगस्त 2010 को किया था और उद्घाटन 2018 में किया गया था.
इनपुट- ऋषिकेश कुमार नालंदा से
यह भी पढ़ें- Bihar News: इस अस्पताल के ICU उपकरणों में लग रही जंग, 4 महीने पहले जेपी नड्डा और नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/bihar-local-news और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!