इटली से आए विदेशी दंपती ने अनाथ बच्चे को लिया गोद, अब मुजफ्फरपुर का नन्हे बालक की विदेशी स्टाइल में होगी परवरिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1669648

इटली से आए विदेशी दंपती ने अनाथ बच्चे को लिया गोद, अब मुजफ्फरपुर का नन्हे बालक की विदेशी स्टाइल में होगी परवरिश

डीएम प्रणव कुमार ने यह सुनने के बाद विदेशी दंपत्ति से मुलाकात भी की. इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने खुशी जताते हुए जानकारी दी है.

इटली से आए विदेशी दंपती ने अनाथ बच्चे को लिया गोद, अब मुजफ्फरपुर का नन्हे बालक की विदेशी स्टाइल में होगी परवरिश

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में इटली से आए विदेशी दंपति ने अनाथ बच्चे को गोद लिया. बाल गृह में रह रहे करीब 11 वर्षीय मोहम्मद शमशाद को गोद लेने की सभी कानूनी प्रक्रिया दंपती ने पूरी कर ली है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने विदेशी दंपति को बच्चा सौंप दिया गया.

डीएम प्रणव कुमार ने यह सुनने के बाद विदेशी दंपत्ति से मुलाकात भी की. इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने खुशी जताते हुए जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बाल गृह से एक बच्चे का एडॉपशन हुआ है, एडॉपशन नियम के अनुसार पूरी प्रक्रिया करने के बाद इटली के दंपत्ति को सोपा गया है और आने वाले समय में भी इस बच्चे को फ्लो किया जाता रहेगा की बच्चे का स्थिति क्या है.

डीएम ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और एक बच्चे को एक परिवार मिलता है. इटली से आए दंपत्ति मिस्टर मार्को निकोडेमो ( Mr marcoo nicodemo) और उनकी पत्नी मिसेज फेडेरिका मोंटागना (mrs federica montagna) ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को एडॉप्ट किया और खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए- बहुत सवालों का जवाब दे दिया, अब और नहीं... आनंद मोहन ने रिहाई पर सवाल उठाने वालों को बोला प्रणाम

 

Trending news