Bihar Teachers Recruitment 2023: मुजफ्फरपुर के डीआरसीसी कार्यालय में उमड़ी शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ ने कहा काउंसलिंग के दौरान ओटीपी मिलने से परेशानी हो रही है. घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी एक दिन में काउंसलिंग नहीं हो पा रही है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Bihar Teachers Recruitment 2023: बिहार में बीपीएससी शिक्षक परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए होने वाली भीड़ कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी कार्यालय में सोमवार को बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए सुबह से कतार में घंटों खड़े हो कर कूपन लेने के बाद अंदर तो पहुंच गए. लेकिन घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद भी उसका ओटीपी नहीं आ रहा है और जब वे हॉल से बाहर ओटीपी के लिए जाते है तब तक उनका समय सीमा समाप्त हो जाता है.
जिसके बाद उन्हें फिर से लाइन में लगवा दिया जाता हैं,इसके लिए उनका सुनने वाला कोई अधिकारी मौजूद नहीं है. आज काउंसलिंग के छठे दिन भी वहां की समस्या नहीं सुधर रही है. ओटीपी नहीं मिलने के कारण शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर दूसरे दिन भी आकर यहां लाइन में लगना पड़ता है. शिक्षक अभ्यर्थियों ने खुलकर बताया की यहां पर ना पानी की व्यवस्था की गई है पंखा भी लगी हुई है तो भीड़ के हिसाब से कम है और उमस ज्यादा है यहां पर जिसको सुनने वाला कोई अधिकारी मौजूद नहीं है.
अभ्यर्थियों ने बताया की आधार नंबर को लेकर काफी परेशानी हो रही है. काउंसलिंग के बाद स्थाई नियुक्ति संबंधी सभी प्रमाण पत्रों की जांच के बाद दी जानी है. एक तरफ अधिकारी दावा करते हैं की सारी व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरी तरफ अभ्यर्थियों ने जी मीडिया के कैमरे पर खुलकर कहा किसी तरह की कोई व्यवस्था यहां नहीं दिख रही है. सबसे बड़ी बात पानी की समस्या है महिला अभ्यर्थी हैं उनके लिए बाथरूम तक की व्यवस्था नहीं की गई है.
इनपुट: मणितोष कुमार