Motihari News: वेतन की मांग पर महिला सिपाही की पिटाई, रोते बिलखते लगाई न्याय की गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2346337

Motihari News: वेतन की मांग पर महिला सिपाही की पिटाई, रोते बिलखते लगाई न्याय की गुहार

Motihari News: बिहार के मोतिहारी से यह मामला सामने आया है कि मोतिहारी पुलिस लाइन में महिला सिपाही पूनम कुमारी आपनी वेतन के मांग को लेकर उसके साथ मारपीट हुई. महिला सिपाही ने पुलिस लाइन के मेजर सहित अन्य पर पिटाई करने का आरोप लगाई 

Motihari News: वेतन की मांग पर महिला सिपाही की पिटाई, रोते बिलखते लगाई न्याय की गुहार

मोतिहारी में महिला सिपाही की अन्य पुलिस वालों ने जमकर पिटाई कर दी. महिला सिपाही पूनम कुमारी का कहना यह है कि वह पुलिस लाइन अपना वेतन मांगने गई थी. उसके बाद उनके साथ मार पिटाई कि गई. महिला सिपाही पूनम कुमारी ने मोतिहारी पुलिस लाइन के मेजर सहित अन्य पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. 

वेतन की मांग 
महिला सिपाही पूनम कुमारी के अनुसार उसका वेतन भी 2021 से बंद है. महिला सिपाही पूनम के आरोप को लेकर नगर थाना में एक सनहा दर्ज हुआ है. महिला सिपाही के पिटाई मामले को लेकर एसपी ने महिला डीएसपी को जांच करने का जिम्मा दिया है. पूनम का कहना है कि कई महीनों से उनका वेतन नहीं दिया गया है. इसी मामले को लेकर वह मोतिहारी के पुलिस लाइन में गई थी. जिसके दौरान उनके साथ मारपीट की गई. 

यह भी पढ़े:‘अपराधी सलाखों के अंदर रहेगा या बिहार के बाहर’, मंत्री जमा खान ने कहा

पुलिस लाइन के सीसीटीवी में कैद
वहीं पुलिस लाइन के मेजर ने बताया है कि महिला सिपाही पूनम का वेतन रिलीज हो चुका है और मेजर का कहना ये भी है कि महिला सिपाही पूनम कुमारी ड्यूटी नहीं करती है और हमेशा ऊलजलूल दूसरों पर आरोप लगाते रहती है. पूनम के साथ मारपीट नहीं हुआ था. पूनम ने ही दो सिपाही की पिटाई कर दिया है और अपने बचाव में पुलिस लाइन पर आरोप लगा रही है जो पुलिस लाइन के सीसीटीवी में कैद है. 

यह भी पढ़े:नवीन जायसवाल ने 2019 में पहली बार खिलाया था 'कमल', क्या वापसी कर पाएगी कांग्रेस?