खुशखबरी! झंझारपुर और लौकहा के बीच ट्रेन सेवा से सीधे जुड़ेंगे 50 से अधिक गांव, साढ़े 7 साल बाद सेवा शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2509692

खुशखबरी! झंझारपुर और लौकहा के बीच ट्रेन सेवा से सीधे जुड़ेंगे 50 से अधिक गांव, साढ़े 7 साल बाद सेवा शुरू

Jhanjharpur to Laukaha Rail: झंझारपुर और लौकहा के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से 50 से अधिक गांव सीधे जुड़ेंगे. महरैल गांव के गीता नाथ झा बताते हैं कि जब से ट्रेन सेवा बंद हुई है, लोगों को झंझारपुर और लौकहा के बीच यात्रा करने में काफी कठिनाई हो रही है. सड़क मार्ग से दूरी बढ़ गई है और किराया भी ज्यादा हो गया है.

 

खुशखबरी! झंझारपुर और लौकहा के बीच ट्रेन सेवा से सीधे जुड़ेंगे 50 से अधिक गांव, साढ़े 7 साल बाद सेवा शुरू

Jhanjharpur to Laukaha rail: साढ़े सात साल बाद बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर और लौकहा के बीच ट्रेन सेवा फिर से शुरू होने जा रही है. 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह खबर इलाके के लोगों के लिए खुशी लेकर आई है. प्रधानमंत्री न केवल इस रेलखंड के गेज परिवर्तन का उद्घाटन करेंगे, बल्कि साथ ही ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ करेंगे. पहले, 17 सितंबर को इस कार्यक्रम को रेलवे ने स्थगित कर दिया था, जिससे लोग मायूस हो गए थे, लेकिन अब 13 नवंबर को ट्रेन सेवा शुरू होने की जानकारी से उनकी उम्मीदें फिर से जग उठी हैं.

झंझारपुर और लौकहा के बीच ट्रेन सेवा से 50 से अधिक गांव सीधे जुड़ेंगे. महरैल गांव के निवासी गीता नाथ झा बताते हैं कि जब से ट्रेन सेवा बंद हुई है, लोगों को झंझारपुर और लौकहा के बीच यात्रा में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. सड़क मार्ग से दूरी बढ़ गई और किराए में भी वृद्धि हो गई.

इस रेलखंड में झंझारपुर और लौकहा के बीच कई स्टेशनों का निर्माण हुआ है, जैसे झंझारपुर बाजार हाल्ट, महरैल, चंदेश्वर स्थान, वाचस्पति नगर, बड़हरा और सिकटियाही गांव के पास एक नया हाल्ट. महरैल स्टेशन में व्यावसायिक क्षेत्र के लिए रैक प्वाइंट भी बनाया गया है. गेज परिवर्तन के लिए 523 करोड़ की लागत से काम हुआ है और सभी स्टेशन भवनों का पुनर्निर्माण भी किया गया है. यह काम 26 मई 2017 को शुरू हुआ था, और तब से इस रेल लाइन पर ट्रेन यातायात बंद था.

झंझारपुर से लौकहा के बीच 43 किलोमीटर रेल लाइन का गेज परिवर्तन कार्य 2023 के अंत तक पूरा हुआ. सीआरएस निरीक्षण भी सफलतापूर्वक हो चुका है. रेलवे ने 17 सितंबर 2024 से झंझारपुर स्टेशन पर एक रैक ट्रेन खड़ी की थी, जिसमें चार जनरल कोच और एक दिव्यांग कोच भी शामिल है. इस ट्रेन को 13 नवंबर को झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लौकहा के लिए रवाना किया जाएगा.

ये भी पढ़िए-  Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में आज थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोर, बूथ पर वोटिंग की तैयारियां शुरू

Trending news