Bihar Politics News: 'उन्हें पहले 'लूट यात्रा' निकालना चाहिए', तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' पर सम्राट का तंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2117752

Bihar Politics News: 'उन्हें पहले 'लूट यात्रा' निकालना चाहिए', तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' पर सम्राट का तंज

Bihar Politics News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी  (Deputy CM Samrat Chaudhary) कहा कि पहले उन्हें (Tejashwi Yadav) लूट यात्रा निकालना था, इसमें उन्हें (Tejashwi Yadav) बताना चाहिए कि वे (Tejashwi Yadav) और उनके परिवार ने बिहार में भ्रष्टाचार कर कितनी संपत्ति अर्जित की है.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Bihar Politics: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Former Deputy CM Tejashwi Yadav) 20 फरवरी, 2024 से जन विश्वास यात्रा के जरिए बिहार का दौरा करने वाले हैं. उससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने 19 फरवरी दिन सोमवार को इस यात्रा को लेकर तंज कसा है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी  (Deputy CM Samrat Chaudhary)  कहा कि पहले उन्हें लूट यात्रा निकालना चाहिए.

उन्हें अपने परिवार के भ्रष्टाचार के विषय में बताना चाहिए-सम्राट चौधरी

बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी  (Deputy CM Samrat Chaudhary) कहा कि पहले उन्हें (Tejashwi Yadav) लूट यात्रा निकालना था, इसमें उन्हें (Tejashwi Yadav) बताना चाहिए कि वे (Tejashwi Yadav) और उनके परिवार ने बिहार में भ्रष्टाचार कर कितनी संपत्ति अर्जित की है. कितना लूट किया है. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें अपने परिवार के भ्रष्टाचार के विषय में बताना चाहिए.

तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) 'जन विश्वास यात्रा' पर निकलेंगे

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) 'जन विश्वास यात्रा' पर निकलेंगे. 20 फरवरी से 29 फरवरी तक होने वाली इस यात्रा के दौरान वे राज्य के विभिन्न इलाकों में 32 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने आगे कहा कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं और एनडीए प्रदेश की सभी 40 सीटें जीतेगी.

यह भी पढ़ें: 'पलटू राम' वाले बयान पर केसी त्यागी को मांझी की नसीहत, बोले- कहीं ना कहीं गड़बड़ है

बता दें कि बिहार में 28 जनवरी, 2024 को सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ जाकर एनडीए की सरकार बनाई. इस नई सरकार ने अब नए-नए काम करना शुरू कर दिया है. बिहार की नई सरकार में नई गाड़ियों की खरीद हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब नई गाड़ी का प्रयोग कर रहे हैं. 19 फरवरी दिन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री एक साथ नई गाड़ी से विधानसभा पहुंचे. 

इनपुट: आईएएनएस

Trending news