Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के सामने लगे कांग्रेस सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2084872

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के सामने लगे कांग्रेस सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अब हम बिहार आए हैं जो सामाजिक न्याय की भूमि है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश तभी विकसित होगा, जब प्रत्येक देशवासी को सामाजिक और वित्तीय न्याय मिलेगा. इसलिए, मैं देश में लोगों के सामाजिक और वित्तीय न्याय की बात कर रहा हूं. 

राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) बिहार के किशनगंज पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आज़ाद का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने .डॉ .जावेद गो बैक और मुर्दाबाद का नारे लगाए. लोगों ने चौक चौराहों पर अपने को कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद के खिलाफ पोस्टर में स्लोगन लिखकर किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ मुहम्मद जावेद आज़ाद का विरोध जताया. 

लोग अपने सांसद से इतने नाराज हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सामने ही सांसद का विरोध प्रदर्शन करने लगे. लोगों का कहना है कि कांग्रेस सांसद पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र का विकास नहीं किया है और ना ही क्षेत्र का दौरा किया है. गौरतलब है कि डॉ. मुहम्मद जावेद बिहार के एक मात्र कांग्रेस के सांसद हैं.

बता दें कि बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के पहले दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश तभी विकसित होगा, जब लोगों को सामाजिक और वित्तीय न्याय मिलेगा. किशनगंज जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए यहां बिहार आया हूं. जब मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की और 4000 किमी की यात्रा की, तो कई लोगों ने कहा कि हमारी यात्रा उस भूमि पर नहीं गई, जो सामाजिक न्याय के लिए जानी जाती है. 

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार में गई सरकार, राहुल गांधी चर्चा करने लगे मणिपुर की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अब हम बिहार आए हैं जो सामाजिक न्याय की भूमि है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश तभी विकसित होगा, जब प्रत्येक देशवासी को सामाजिक और वित्तीय न्याय मिलेगा. इसलिए, मैं देश में लोगों के सामाजिक और वित्तीय न्याय की बात कर रहा हूं. जब भी सामाजिक न्याय की चर्चा शुरू होती है, तो लोग बिहार की ओर देखते हैं, इसलिए यह बिहार के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे सामाजिक न्याय के बारे में जागरूकता पैदा करें और इसके लिए लड़ें.

रिपोर्ट: अमित

Trending news