Lok Sabha Election Results 2024: आखिरकार लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. बिहार की तस्वीर भी पूरी तरह से साफ हो गई है. वहीं इस चुनावी मैदान में मोदी के कई बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.
Lok Sabha Election Results 2024: आखिरकार लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. बिहार की तस्वीर भी पूरी तरह से साफ हो गई है. वहीं इस चुनावी मैदान में मोदी के कई बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.
केंद्रीय मंत्री और अमेठी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी इस बार फिर भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थी. अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी 166022 मतों से चुनाव हार गई. कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज कर वापसी की है.
झारखंड की खूंटी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा के उम्मीदवार हैं. अर्जुन मुंडा वर्तमान में जनजातीय मामलों और कृषि और किसान कल्याण मंत्री हैं. भाजपा के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को बड़ी हार हुई. उन्हें कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने 2,20,959 मतों से हराया है.
पूर्व आईएएस अफसर आरके सिंह वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं. इस चुनाव में आरके सिंह के सामने भाकपा माले से सुदामा प्रसाद हैं. आरके सिंह 59808 मतों से हारे है.
भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय वर्तमान में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री हैं. चंदौली से डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय 21565 वोटों से हारें हैं.
खीरी सीट के 30 राउंड के नतीजे जारी कर दिए गए। यहां से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने 33323 वोटों के अंतर से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को हराया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़