Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट से भी अछूता रहा बिहार, दावेदारों को करना होगा और इंतजार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2153295

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट से भी अछूता रहा बिहार, दावेदारों को करना होगा और इंतजार

Lok Sabha Election 2024: बिहार में कांग्रेस पार्टी के पास अभी केवल एक सांसद हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज की सीट पर एनडीए प्रत्याशी को मात दी थी. तब कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 8 सीटों पर वह दूसरे नंबर पर रही थी.

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. पहली लिस्ट की तरह दूसरी लिस्ट में भी बिहार के किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. इससे टिकट के दावेदारों का इंतजार और लंबा हो गया है. पहली लिस्ट में भी बिहार के किसी प्रत्याशी का नाम नहीं था. माना जा रहा है कि बिहार में सीटों को लेकर महागठबंधन में अभी तालमेल को लेकर बातचीत चल रही है. महागठबंधन में सीटों के तालमेल होने के बाद ही बिहार के प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा. 

बिहार कांग्रेस की बात करें तो प्रत्याशी के रूप में 3 नाम तय माने जा रहे हैं.  ये तीन नाम हैं: किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और औरंगाबाद से निखिल कुमार. सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस की ओर से भेजी गई लिस्ट में भी ये तीन नाम शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बिहार कनेक्शन, इस यूनिवर्सिटी से हुई है पढ़ाई लिखाई

बिहार में कांग्रेस पार्टी के पास अभी केवल एक सांसद हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज की सीट पर एनडीए प्रत्याशी को मात दी थी. तब कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 8 सीटों पर वह दूसरे नंबर पर रही थी. उस चुनाव में डॉक्टर मोहम्मद जावेद विपक्ष की ओर से चुनाव जीतने वाले एकमात्र प्रत्याशी थे. एनडीए ने तब 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: NDA के बिना नहीं जीत सकते कुशवाहा-मांझी, 2019 में लालटेन के साथ मिली थी हार

Trending news