Lok Sabha Election 2024: साल 2024 भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के कलाकार के लिए बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि कई बड़े स्टार इस लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इन स्टार में पावरस्टार पवन सिंह से लेकर अक्षरा सिंह के नाम की चर्चा है. वहीं, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल निरहुआ पहले से ही सांसद हैं. बॉलीवुड से भी कई कलाकार सांसद हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार मतदाताओं से वोट मांगते दिख सकते हैं. वह किसी और के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए जनता से वोट मांगेंगे. कुछ स्टार का टिकट फाइनल हो गया है. कुछ का अभी पेंडिंग में है. हालांकि, चर्चाएं जो चल रही है, उसके अनुसार सिनेमा के बड़े पर्दे पर भले ही भोजपुरी बॉलीवुड को टक्कर नहीं दे पा रही है. मगर सियासी पर्दे में कड़ी टक्कर दे रही है. हम इस ऑर्टिकल जानेंगे कौन बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार चुनावी मैदान में होंगे. सबसे पहले बात करते हैं कि बॉलीवुड के स्टार की जो लोकसभा चुनाव सांसद हैं और लड़ेंगे.
1. बॉलीवुड की सुपरस्टार हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हैं. इस बार भी बीजेपी ने हेमा मालिनी पर दांव लगाया है. उन्हें लोकसभा का टिकट दिया है. बीजेपी ने दो बार की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को इस बार फिर प्रत्याशी बनाया है.
2. किरण खेर भी बॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद है. चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से किरण खेर बीजेपी की सांसद है. उनके पति अनुपम खेर बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. हालांकि, इस बार अभी बीजेपी इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. अब देखना होगा कि क्या हेमा मालिनी की तरह वह अपना टिकट बरकरार रख पाएंगी. बीजेपी उनको फिर से अपना कैंडिडेट बनाएगी.
3. सनी देओल बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. वह सनी देओल हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं. वह पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद हैं. भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट देकर लड़ाया. लोकसभा चुनाव जीतकर सनी देओल लोकसभा पहुंचे. इस बार अभी तक गुरदासपुर लोकसभा सीट बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
4. साल 2022 में टीएमसी ने आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को अपना कैंडिडेट बनाया, वह चुनाव जीत गए. शत्रुघ्न सिन्हा एक जमाने में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार में शुमार थे. उन्होंने अपनी राजनीति भारतीय जनता पार्टी के साथ शुरू की थी. बाद में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे. साल 2019 का चुनाव हारने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस छोड़ दिया. इसके बाद टीएमसी में शामिल हो गए. फिलहाल, टीएमसी ने इस सीट पर अभी कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है.
5. लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड स्टार को जनता ने चुनकर संसद भवन भेजा. वहीं, राज्यसभा में एक और बॉलीवुड स्टार पहुंचीं हैं. जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं. जय बच्चन बॉलीवुड के महानायाक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं. वह बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की मां हैं और ऐश्वर्या राय की सास हैं.
ये बात हुई बॉलीवुड स्टार के संसद तक पहुंचने की. अब बात करते हैं भोजपुरी सिनेमा जगत से स्टार के लोकसभा पहुंचने की. कितने सांसद बने हैं और कितने नंबर में हैं. इस साल लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए.
1. मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. मनोज तिवारी लोकसभा में सांसद बनकर पहुंचने वाले भोजपुरी स्टार की लिस्ट में शामिल हैं. बीजेपी के टिकट पर मनोज तिवारी साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है. वह साल 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगे. बता दें कि मनोज तिवारी साल 2009 में सपा के टिकट पर गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव हार चुके हैं. इसके बाद मनोज तिवारी ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली, तब से भोजपुरी स्टार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं.
2. रवि किशन भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार हैं. वह गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. भोजपुरी स्टार रवि किशन ने साल 2019 में बीजेपी के टिकट पर गोरखुपर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. इस साल भी रवि किशन चुनावी मैदान में होंगे. बीजेपी ने रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट पर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा हैं.
3. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार और जुबली स्टार के नाम से फेमस दिनेश लाल यादव निरहुआ भी सांसद हैं. वर्तमान में दिनेश लाल यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. साल 2019 का लोकसभा चुनाव निरहुआ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने बीजेपी के टिकट पर लड़ा था और वह हार गए थे. हालांकि, अखिलेश यादव ने विधायकी का चुनाव जीतने के बाद लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. फिर लोकसभा के उपचुनाव में निरहुआ ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर चुनावी मैदान में होंगे. बीजेपी ने उन्हें आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से अपना कैंडिडेट घोषित किया है.
4. भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से अपना प्रत्याशी घोषित किया था. हालांकि, पवन सिंह ने किसी वजह से इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया. अब चर्चा है कि पवन सिंह अपने गृह जिला आरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हो सकते हैं. हालांकि, ये इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि राज कुमार सिंह यानी आरके सिंह (RK Singh) बीजेपी (BJP) के आरा से सांसद हैं.
5. इस साल लोकसभा चुनाव में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने बिहार की नवादा लोकसभा सीट से चुनावी लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, अभी गुंजन सिंह किसी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. मगर सियासी हलकों में चर्चा है कि भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह चिराग पासवान की पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
6. आसनसोल से पवन सिंह के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद, इस सीट से अक्षरा सिंह के लड़ने की संभावना जताई जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि, अभी इसी पुष्टी किसी की तरफ से नहीं की गई. फिलहाल, वह अभी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की सदस्य हैं.
बता दें कि जया बच्चान राज्यसभा सांसद हैं. जिन्हें जनता द्वारा चुने गए विधायक अपना मत देकर राज्यसभा पहुंचाया है. वहीं, लोकसभा सांसद सीधे जनता के द्वारा चुने गए हैं. लोकसभा सांसद को जनता द्वारा ही चुना जाता है. राज्यसभा सदस्य को विधायक के मत द्वारा चुना जाता है.
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पवन सिंह ने कहा- जो भी होगा, अच्छा होगा