चुनावी साल में खुला खजाना: इंजीनियरिंग के छात्रों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, जानें कैबिनेट के 14 बड़े फैसले
Advertisement

चुनावी साल में खुला खजाना: इंजीनियरिंग के छात्रों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, जानें कैबिनेट के 14 बड़े फैसले

Bihar News: बिहार सरकार 2165 पंचायत भवन बनाएगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे. कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे. NIT पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा.

फाइल फोटो - नीतीश कुमार

पटना : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कुल  14 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा. इंटर्नशिप पर यह राशि दी जायेगी. B tech के सातवे सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी. बिहार सरकार नई पॉलिसी लाई है. इसके अलावा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई शुल्क नही लगेगा. तीन लाख 46 हजार 777 आवेदन कर्ता को लाभ मिलेगा. परीक्षा शुल्क माफी पर कैबिनेट की मुहर लगी है.

इसके अलावा बता दें कि कैबिनेट का सबसे बड़ा फैसला है कि बिहार सरकार 2165 पंचायत भवन बनाएगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे. कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे. NIT पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा. B प्लस G प्लस 4 स्टोरी बिल्डिंग बनेगा. कुल 47.76 करोड़ रुपए खर्च से यह इमारत बनेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत दी गई है.

पशु पालक को वेटनरी डॉक्टर उनके घर तक पहुंच कर जानवर को स्वास्थ्य देखेंगे. सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर कुल 64 करोड़ रुपए 50 लाख रुपए खर्च होगी. उद्योग विभाग में रेसिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस रैंप योजना की स्वीकृति 140.74 करोड रुपए स्वीकृत किए गए. पशु और मत्स्य संसाधन विभाग में चालू वित्तीय वर्ष 202324 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए स्वीकृत कुल 1 अरब 4 करोड़ 90 लाख 45 हजार रुपए में पहली किस्त के तौर पर राज्य सरकार का राज्यांश राशि कल 26 करोड़ 22 लाख 62 हजार रुपए व्यय की स्वीकृति दी गई.

इनपुट- रजनीश

ये भी पढ़िए-  प्रशांत किशोर ने नीतीश और लालू पर साधा निशाना, कहा- बिहार में बरकरार है जंगल राज

 

Trending news