Jharkhand Assembly Election: वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा फायदा! अब कमल खिलाएंगे तोरपा प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2509090

Jharkhand Assembly Election: वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा फायदा! अब कमल खिलाएंगे तोरपा प्रत्याशी

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटिंग के पहले बीजेपी को बड़ा फायदा मिला है. खूंटी जिले को तोरपा विधानसभा के एक प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अब वह बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. 

तोरपा के निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा का दामन थामा

Jharkhand Assembly Election: खूंटी जिले के तोरपा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शिवराज बड़ाइक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. शिवराज बड़ाइक तोरपा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा हुए थे. जो बानो प्रखण्ड के निवासी हैं और फिर तोरपा आकर चुनावी कार्यालय में वे कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गये.

शिवराज बड़ाइक का मानना है कि बीजेपी ही एक ऐसा पार्टी है जिसकी राज्य और जनता दोनों को आवश्यकता है. इसलिए उन्होंने अपने पक्ष का प्रचार करना बंद कर दिया और फिर बीजेपी के पक्ष में प्रचार करना शुरू कर दिया है.

शिवराज बड़ाइक ने कहा कि बीजेपी में पहले थे लेकिन कई बार प्रत्याशी बनाए जाने की बात रखी थी. लेकिन उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो निर्दलीय खड़ा हो गये. लेकिन इससे बीजेपी को क्षति होता देख पुनः बीजेपी में वापस आने का मन बना लिये.

यह भी पढ़ें:'लटक जईबा राजा', खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी के बीच पक रही खिचड़ी?

वहीं एक कर्मठ कार्यकर्ता ने बताया कि कल भी बीजेपी में थे और आज भी बीजेपी में ही है और अब आगे भी बीजेपी के लिए ही कार्य करेंगे.

यह भी पढ़ें:काजल के पैरों में गिरकर फूट-फूटकर रोने लगे खेसारी! वीडियो ने ला दिया भूचाल?

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर, 2024 दिन बुधवार को होगी. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवबंर, 2024 दिन बुधवार को होगा. वहीं, 23 नवंबर, 2024 दिन शनिवार को मतदान के परिणाम आएंगे.

रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news