अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च, कहा नहीं हुआ निपटारा तो सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1231753

अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च, कहा नहीं हुआ निपटारा तो सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन

झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के द्वारा लगातार समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन जारी है. लगातार 13 दिनों से यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार देवघर डीसी को आवेदन देने के बावजूद भी शिक्षक संघ की तरफ से बताई जा रही समस्याओं का निपटारा नहीं हो रहा है.

(फाइल फोटो)

देवघर : झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के द्वारा लगातार समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन जारी है. लगातार 13 दिनों से यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार देवघर डीसी को आवेदन देने के बावजूद भी शिक्षक संघ की तरफ से बताई जा रही समस्याओं का निपटारा नहीं हो रहा है. ऐसे में आज संघ के द्वारा सभी शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला गया और विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों के सामने कई समस्याएं हैं जिसका निवारण नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है. इन लोगों ने डीएससी और डीईओ को बर्खास्त करने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- बोकारो के सीसीएल में दर्दनाक हादसा, कोयला काटने के दौरान खाक हो गया कर्मचारी

शिक्षक संघ के लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग में देवघर जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री मुख्य सचिव देवघर डीसी को कई बार आवेदन दिया जा चुका है. पिछले कई दिनों से सभी लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इनकी मांगों पर विचार नहीं हो रहा है. ऐसे में आक्रोशित होकर आज शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला है. 

शिक्षक संघ ने कहा कि सेवा प्रोन्नति सेवा संपुष्टि सहित कई ऐसी मांगें हैं जिससे देवघर डीसी को अवगत कराया गया है. इसके अलावा विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिसकी जानकारी भी लिखित रूप में दी गई है लेकिन इनकी मांगों पर विचार नहीं हो रहा है. कैंडल मार्च के बावजूद भी अगर इनके समस्याओं का निपटारा नहीं हुआ तो शिक्षक अब सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे. 

Trending news