Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2600342
photoDetails0hindi

Jamtara News: स्कूटी में छिपा बैठा था सांप, लोगों ने 'काल' को देखा तो मच गया हाहाकार, देखें तस्वीरें

Jamtara News: स्कूटी में सांप छिपे होने की खबर होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. भीड़ में से ही कुछ साहसी लोगों ने बड़ी मेहनत के बाद स्कूटी से सांप को बाहर निकाला.

1/7

मिहिजाम इलाके में स्टेशन रोड पर खड़ी स्कूटी में एक सांप जाकर छिप गया. गनीमत रही कि बैठने से पहले सांप पर निगाह पड़ गई.

2/7

स्कूटी में सांप होने की खबर मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई.

3/7

भीड़ में से ही कुछ साहसी लोग आगे आए और स्कूटी में छिपे सांप को खोजने लगे. बड़ी मेहनत के बाद स्कूटी से सांप को बाहर निकाला.

4/7

जब स्कूटी के अंदर से सांप बाहर निकाला गया तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

5/7

बता दें कि मकर संक्रांति का पर्व होने के कारण मिहिजाम शहर में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी.

6/7

भीड़भाड़ वाले इलाके में सांप आने से बाजार में भी हड़कंप मच गया. लोग अंधेरे में जाने से डर रहे थे.

7/7

सांप निकाले जाने के बाद भी स्कूटी मालिक उस पर बैठने से डर रहा था. बाद में किसी तरह से हिम्मत जुटाई.