Mission 2024: चाईबासा में कांग्रेस भवन में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम, सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जिला से लेकर पंचायत तक के पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
Trending Photos
Mission 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व द्वारा राज्य के सभी 14 लोकसभा क्षेत्र में बैठक करके संगठन को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक एक्टिव करने की कोशिश शुरू हो गई है.
इन कार्यकर्ता के साथ हुई बैठक
चाईबासा में कांग्रेस भवन में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम, सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जिला से लेकर पंचायत तक के पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई रणनीति
2024 के लोकसभा चुनाव में पिछले परिणाम से भी बेहतर परिणाम लाने के लिए मंथन किया गया और रणनीति बनाई गई. कार्यकर्ताओं को आम जनता से निस्वार्थ भाव से जुड़ने की नसीहत दी गई. संगठन को बूथ स्तर पर और एक्टिव करने के लिए बूथ लेवल एजेंट और उसके सहयोग के लिए 15 सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. यह टीम मतदाता सूची में छेड़छाड़ पर नजर रखेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, बेतिया में कलयुगी बेटे ने मां को जान से मारा
'पिछली बार से बेहतर इस बार आएगा परिणाम'
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड और पंचायत कमेटी के साथ-साथ मंच मोर्चा की कमेटियों के गठन के कार्य को पूर्ण करते हुए अपडेट रिपोर्ट 30 अक्टूबर तक प्रदेश कमेटी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे तो पिछली बार से बेहतर परिणाम इस बार आएगा.
इनपुट- आनंद प्रियदर्शी
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2023: डीजे पर बैन, निर्धारित रूट से ही होगा विसर्जन..; 'दुर्गा पूजा' के लिए गाइडलाइन जारी
यह भी पढ़े- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना कराके हिट विकेट हुए नीतीश-तेजस्वी! सुशील मोदी ने कर दी बड़ी मांग