Hazaribagh Latest News: झारखंड में पेपर लीक मामले पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले की खबर सुनकर युवा परेशान हो रहे हैं. झारखंड में युवाओं के सपने टूट रहे हैं.
Trending Photos
Hazaribagh News: झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा पेपर लीक मामले पर राज्य की हेमंत सरकार पर तगड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो भी परीक्षा हो रही है, उसके सभी प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. इससे मेहनत करने वाले मेधावी छात्रों का नुकसान हो रहा है. हाल के दिनों में भी पेपर लीक जैसे मामले सामने आए हैं. यह सुनकर युवाओं का मन विचलित हो रहा है. स्वाभाविक है कि झारखंड में युवाओं के सपने टूट रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा का रिएक्शन
दरअसल, 2 अक्टूबर, 2024 दिन बुधवार को पीएम मोदी ने हजारीबाग की धरती से जनजातीय समुदाय के विकास से जुड़ी 83 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड में हो रहे पेपर लीक मामले का भी जिक्र किया. इसे लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने ये प्रतिक्रिया दी.
आदिवासी विकास के लिए उनके विचार हमारी पूंजी-पीएम
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें खुशी है कि उन्हें झारखंड की विकास योजनाओं में सहभागी होने का मौका मिला है. ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं. ये परियोजनाएं भारत सरकार की ओर से आदिवासी समाज को मिल रही प्राथमिकता का प्रमाण हैं. आदिवासी विकास के लिए उनके विचार हमारी पूंजी हैं.
यह भी पढ़ें:जन सुराज के झंडे पर गांधी-अंबेडकर दोनों होंगे! जानें प्रशांत किशोर कब जारी करेंगे
आने वाले समय में जब विधानसभा चुनाव होंगे तो बदलाव तय-अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी को लाखों लोग सुनने आए थे. मैदान से ज्यादा भीड़ सड़कों पर थी. इससे पता चलता है कि झारखंड की जनता ने राज्य में बदलाव लाने की योजना बना ली है. आने वाले समय में जब विधानसभा चुनाव होंगे तो बदलाव तय है.
यह भी पढ़ें:पप्पू यादव से प्रशांत किशोर तक, देखें बिहार की राजनीति में P फैक्टर कितना कामयाब?
इनपुट: आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!