Champions Trophy: बिहार के राजगीर में चीन को रौंदेगा भारत? महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2522265

Champions Trophy: बिहार के राजगीर में चीन को रौंदेगा भारत? महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज

India and China Final Match: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल 20 नवंबर को भारत और चीन के बीच खेला जाएगा. भारत टीम जापान को हरा कर फाइनल में पहुंची है. वहीं. चाइन ने मलेशिया को हरा कर जगह बनाया है.

 

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (File Photo)

Womens Asian Hockey Championship Trophy 2024: बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भारत चीन से भिड़ेगा. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 20 नवंबर,बुधवार के दिन खेला जाएगा. भारत ने जापान पर 2-0 की करीबी जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जिसमें नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने आठ मिनट के अंतराल में स्कोरशीट पर जगह बनाई.

चीन ने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया पर 3-1 की जीत के दम पर फाइनल में जगह बनाई. चीन के लिए डेंग क्विचन, फैन युनक्सिया और टैन जिनझुआंग ने गोल किए. मलेशिया के लिए खैरुनिस्सा मोहम्मद ने 36वें मिनट में सांत्वना गोल किया.

लोगों में काफी उत्साह

विमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला राजगीर स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर इंडिया की टीम चाइना से भिड़ेगी. स्टेडियम में फाइनल देखने के किए लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. स्टेडियम के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हैं. बिहार के अलग अलग जिलों से लोग टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं. फाइनल मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

भारतीय टीम
भारत: सविता, बिचू देवी खारीबाम, उदिता, ज्योति, विष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरामबम, इशिका चौधरी, नेहा, सलीमा टेटे (सी), शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेमिसियामी, नवनीत कौर (वीसी), प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग.

​यह भी पढ़ें:नेपाल के डांसर की ढोढ़ी देखकर कल्लू की लो हो गई बीपी, स्टेज शो वायरल

चीन की टीम
चीन: हुआंग हैयान, ज़ू वेनजुआन, झेंग जियाली, फैन युनक्सिया, झांग डियान, ज़ेंग ज़ुएलिंग, टैन जिनज़ुआंग, लियू चेनचेंग, मा ज़ियाओयान, चेन जियाली, ज़ू यानान, ली टिंग (जीके), लियू तांगजी, हाओ गुओटिंग, ली जिंगी, यू अनहुई, डेंग किउचान, मा ज़ुएजियाओ, वू सुरोंग (जीके), वांग लिहांग.

यह भी पढ़ें:आखिर किस ने आम्रपाली दुबे का 'पीके ताड़ी फाड़ देला साड़ी'? अब आ गई आग लगाने की बारी!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news