Gumla News: चाऊमीन खाने से पहले पढ़ लीजिए ये न्यूज, गुमला में 26 अनाथ बच्चे पहुंच गए अस्पताल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2619271

Gumla News: चाऊमीन खाने से पहले पढ़ लीजिए ये न्यूज, गुमला में 26 अनाथ बच्चे पहुंच गए अस्पताल

Jharkhand News: झारखंड के गुमला में चाऊमीन खाने के बाज 26 अनाथ बच्चे बिमार हो गए. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गुमला में 26 अनाथ बच्चे पहुंच गए अस्पताल

गुमला: गुमला जिले के टैसेरा उर्मी मोड़ स्थित प्रगति ग्राम उद्योग संस्थान के अनाथालय में रहने वाले 26 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. रविवार शाम की इस घटना ने जिले में खाद्य सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 26 जनवरी के अवसर पर अनाथालय के बच्चों को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क घुमाने ले जाया गया था. पार्क से लौटते समय उन्हें पार्क के बाहर चाऊमीन खिलाई गई. कुछ ही समय बाद बच्चों ने पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत की. जिसके बाद स्थिति को बिगड़ते देख संस्थान के सदस्यों ने सभी बच्चों को तुरंत गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने तत्परता से बच्चों का इलाज किया. रातभर निगरानी के बाद सोमवार सुबह सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई. फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं. घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फूड वेंडर्स द्वारा परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने फूड वेंडर्स की नियमित जांच और इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Bihar NDA: बिहार में एनडीए को मिली 'संजीवनी'! BJP से लेकर चिराग, नीतीश, मांझी भी हो जाएंगे खुश

बच्चों को फूड पॉइजनिंग का कारण चाऊमीन खाना बताया गया है. समय पर इलाज से सभी बच्चे अब स्वस्थ हैं. घटना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का बयान नहीं लिया जा सका, क्योंकि वे अपने कार्यालय में अनुपस्थित थे. ऐसे में यह घटना जिले में खाद्य सुरक्षा और बच्चों की देखभाल पर गंभीर सवाल खड़े करती है. प्रशासन को तत्काल कदम उठाने होंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. फूड पॉइजनिंग की इस घटना ने खाद्य सुरक्षा पर प्रशासन की भूमिका को सक्रिय करने की आवश्यकता जताई है. यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि बच्चों और आम नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले.

इनपुट- रणधीर निधि

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news