Bihar Government Job: नीतीश सरकार ने पीएचईडी विभाग 4135 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए एजेंसियों को भर्ती का काम दिया गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने नियुक्तियों का पिटारा खोल दिया है. इस बार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) में बड़े स्तर पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत कुल 4135 लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसके बारे में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) मंत्री नीरज सिंह ने विभिन्न श्रेणी के 4135 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए तीन एजेंसियों को भर्ती की प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है.
नीरज सिंह ने बताया कि 118 सहायक अभियंता पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग से भर्ती होगी, जबकि 2078 पदों पर बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियुक्तियां होगी. इसमें शोध सहायक, निम्नवर्गीय लिपिक, प्रयोगशाला सहायक, परिचारी, की-मैन सह चौकीदार एवं खलासी के पद शामिल किए गए हैं. इसके अलावा 1114 कार्य निरीक्षक और वाहन चालक मुख्यालय के चार पद पर तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी. साथ ही 493 पद पर कार्य निरीक्षक और पंप ऑपरेटर के 328 अंचलस्तरीय पंप आपरेटरों के पद पर नियुक्तियां होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सौतन ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला फेवीक्विक, दूसरी बीवी के साथ मिलकर पति की दरिंदगी
बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियां
असिस्टेंट इंजीनियर (असैनिक) -113
असिस्टेंट इंजीनियर (यांत्रिक)- 05
कुल पद 118
बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियां
रिसर्च कैडर / असिस्टेंट रिसर्चर (रसायनज्ञ) 69
रिसर्च कैडर / प्रयोगशाला सहायक 143
लोअर क्लास क्लर्क- 230
परिचारी (Waitress)-371
की-मैन सह चौकीदार 576 6.
खलासी-689
कुल पद- 2078
बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियां
वर्क इंस्पेक्टर- 1114
ड्राइवर-04
कुल पद 1118
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!