BPSC अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने पहुंचे थे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2546364

BPSC अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने पहुंचे थे

BPSC: राजधानी पटना में बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया है.

बीपीएससी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में BPSC कार्यालय के बाहर 70 वीं सिविल सेवा परीक्षा को विरोध कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी अभ्यर्थी बीपीएससी में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी अपना विरोध जताने बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंचे थे. बता दें कि बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे. अभ्यर्थियों की एक ही मांग है कि परीक्षा एक सेट में सवाल दिया जाए. अभी तक इसी तरीके से परीक्षा होता आया है और वही होना चाहिए.

बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचे छात्रों को जब पुलिस ने वहां से जाने के लिए कहा तो अभ्यर्थी नहीं. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़कर पीटा.  पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के कुछ देर बाद ही अभ्यर्थी एक बार फिर  आयोग की दफ्तर की तरफ बैनर पोस्टर लेकर बढ़े. अभ्यर्थी लगातार ये मांग कर रहे हैं कि  वन शिफ्ट वन पेपर लागू किया जाए.

ये भी पढ़ें- क्या है BPSC में नॉर्मलाईजेशन? यहां जानें क्या है बवाल का कारण

वहीं आंदोलन कर रहे छात्र जब दोबारा बीपीएससी ऑफिस पर पहुंचे तो पुलिस पर उनपर एक बार फिर से लाठीचार्ज किया. कैंडिडेट्स लगातार बीपीएस के इस नीति का विरोध कर रहे हैं. वो लगातार BPSC शर्म करो और नो नॉर्मलाइजेशन का नारा लगा रहे हैं. वहीं पटना वाले खान भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के सर्मथन में विरोध कर रहे हैं. वो पटना के गर्दनीबाग में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news